महावीर अग्रवाल
मंदसौर 5 मार्च ;अभी तक ; प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना भारत सरकार के निर्देशानुसार जन औषधि दिवस सप्ताह अंतर्गत आज सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि, इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य सस्ते मूल्य पर जेनेरिक औषधीया की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है। जिनके मूल्य खुले बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कम होते हैं। जन औषधि केंद्र पर सभी प्रमुख दवाइयां जैसे मधुमेह, रक्तचाप, गैस्ट्रो आदि दवाइयां उपलब्ध है। जिससे आम जनों को सस्ती दरों में दवाइयां मिल रही है।
उन्होंने अपने उद्बोधन में आम जनता से यह भी आव्हान किया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से अधिक से अधिक मात्रा में दवाइयां क्रय करें। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, श्री राजेश दीक्षित अन्य जन प्रतिनिधीगण एवं रेडक्रॉस का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।