महावीर अग्रवाल
मंदसौर 30 मार्च ;अभी तक ; जल गंगा संवर्धन अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नदी, तालाब, पुरानी बावड़ी सार्वजनिक कुआ की स्वच्छता और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। यह अभियान जल संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया जिसमें सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में शामिल करना। यह अभियान 30 मार्च से 30 जुन तक चलाया जायेगा। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् (योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग म.प्र. शासन) के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेत्रत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम विकास खण्ड गरोठ के छात्र/छात्रा द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शामगढ़ रोड़ स्थित बावड़ी पर सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सीएमसीएलडीपी मेंटर्स नन्दकिशोर प्रजापति, बहादुरसिंह सिसोदिया, हैमन्त पाण्डे, रघुवीरसिंह सोलंकी, प्रियंका मांदलिया एवं सीएमसीएलडीपी के छात्र/छात्रा उपस्थित थे।