महावीर अग्रवाल
मंदसौर २ अप्रैल ;अभी तक ; ग्रुप ने अपने कार्यकाल के प्रथम दिवस ही दूसरी सेवा गतिविधि करते हुए महाराणा प्रताप चौराहे पर स्थित राकेश जैन विमल अग्रवाल के प्रतिष्ठान एम.पी.एग्रो के सामने शीतल जल मंदिर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सकल जैन समाज के नवमनोनीत अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या, साधुमार्गी श्री शांतक्राति जैन श्रावक संघ अध्यक्ष श्री विमल पामेचा, भाजपा मंदसौर दक्षिण मण्डल अध्यक्ष विनोद डगवार शामिल हुए और उन्होनंे फिता काटकर जल मंदिर का शुभारंभ किया। इस मोके पर पधारे अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष कमल कच्छारा, सचिव अशोक कर्नावट, संयोजक संजय लोढ़ा, उपाध्यक्ष पवन जैन एचएम, जोन कार्डिनेटर कपिल भण्डारी, पूर्व अध्यक्षगण मुकेश खमसेरा, शरद गांधी, संजय जैन श्वेता, सतीश लोढ़ा, यशपाल बाफना, अजय पोरवाल नवकार, विशाल गोदावत, कमलेश मारू, कनक पंचोली, संजय डोसी, ग्रुप के सहसचिव सुनील पामेचा, उपाध्यक्ष पवन जैन एचएम, कोषाध्यक्ष गोरव सुराना, प्रवक्ता रमेश जैन, ग्रुप के अजीत बण्डी, लाला कुदार सहित कई सदस्यगण भी उपस्थित थे।