More
    Homeप्रदेशजल संवर्धन अभियान के तहत् श्रमदान, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर...

    जल संवर्धन अभियान के तहत् श्रमदान, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर के दलोदा सेक्टर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई

    महावीर अग्रवाल

    मंदसौर ८ अप्रैल ;अभी तक ;   म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा चयनित आदर्श गांव सगवाली मे जिला समन्वयक के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला समन्वयक ने बताया कि किस तरह से एक आदर्श ग्राम बने तथा जनता अपने गांव की भलाई के लिए आगे आकर जनता की सहभागिता से आदर्श गांव का निर्माण कर एक श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत करें, जिससे कि अन्य गांव भी इसको मॉडल गांव के रूप में देख कर अन्य गाव भी प्रेरित हो।

    प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष नागेंद्र सिंह सिसोदिया सचिव वीरेंद्र सिंह देवड़ा, जितेंद्र सिंह सिसौदिया, सरपंच प्रतिनिधि जवाहरलाल धनगर, रूपदेव सिंह सिसौदिया एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति मे आदर्श ग्राम को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। इसी के साथ जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर गांव देहरी में तालाब किनारे चौपाल आयोजित कर शपथ दिलाकर तालाब गहरीकरण को लेकर ग्रामीण जनों की सहभागिता से श्रमदान किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक ने सभी से जल गंगा संवर्धन अभियान से जुड़ने को कहा तथा गांव का पानी गांव में रोकने के लिए कहा। साथ ही जितने भी पुराने जल स्रोत है इस अभियान से जुड़कर उनका संवर्धन करने के लिए नियमित रूप से श्रमदान एवं अन्य गतिविधियां करे। मेंटर्स रूप देव सिंह सिसोदिया ने सभी से जलदूत बनने का आग्रह किया व प्रस्फुटन समिति के सभी सदस्यों से कहा कि आप अधिक से अधिक संख्या में जलदूत बनाएं ताकि यह अभियान एक महाअभियान का रूप ले। इस अवसर पर जन अभियान परिषद् के कंप्यूटर ऑपरेटर दशरथ नायक, राजमल प्रजापति, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष हरीश राठौर, सचिव हरीश पाटीदार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में शपथ सरपंच ईश्वरलाल मालवीय ने दिलाई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img