महावीर अग्रवाल
मंदसौर 23 अप्रैल ;अभी तक ; जल है प्रकृति का अमूल्य उपहार आओ सब मिलकर धरती मां का करें ऋंगार‘। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत समाज के सभी वर्ग चाहे वह जन प्रतिनिधि हो, शासकीय सेवक हों, पंचायती राज प्रतिनिधि हों अथवा समाज के किसी भी वर्ग के लोग हों। पानी के एक-एक बूंद को सहेजने के लिए पूरे जिले में अलग-अलग संरचनाओं में श्रमदान करके लोग अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।
जिले में 30 मार्च से जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत नगरीय निकायों में नालों की साफ सफाई का काम किया गया। साथ ही स्टॉप डैम की साफ-सफाई एवं बोरी बंधान का कार्य, तालाब गहरीकरण बावड़ियों की साफ सफाई, सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई, कूप निर्माण, शोखता गड्ढा निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं।