More
    Homeप्रदेशजिला अस्पताल परिसर में  आवारा कुत्तो का आतंक, नवजात के शव को...

    जिला अस्पताल परिसर में  आवारा कुत्तो का आतंक, नवजात के शव को बुरी तरह नोचा

    आशुतोष पुरोहित
    खरगोन 15 मार्च ;अभी तक ;   मध्यप्रदेश के खरगोन जिला अस्पताल परिसर में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। आवारा कुत्ते ने मृत नवजात शिशु को बुरी तरह नोच कर जिला अस्पताल परिसर में लेकर पहुंच गये। आवारा कुत्तों ने मृत नवजात शिशु की गर्दन को नोचकर अलग कर दी। नवजात का कुत्तो द्रवारा क्षत विच्छिद शव मिलने से हडकंप मच गया। आवारा कुत्तो के आतंक से लोग दहशत में है।
      जिला अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में डिलेवरी के बाद किसी ने मृत नवजात शिशु के शव को खुले फेंकने की फिलहाल आशंका व्यक्त की जा रही है।
    सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे जैतापुर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुदर्शन ने बताया की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल पुलिस पहुंची थी। नवजात का शव अस्पताल परिसर में मिला है। मृत नवजात के शिशु  पीएम रूम में पहुंचाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस ने मैटरनिटी वार्ड में पूछताछ में जुट गई है।
    सुदर्शन ने बताया की मर्ग कायम कर विवेचना कर रहे है जाॅच में लापरवाही सामने आयेगी तो कार्यवाही करेंगे। नवजात की हालत देखकर पुष्टि हो रही है की आवारा कुत्तो ने ही नवजात को क्षत विच्छिद किया होगा। पुलिस विवेचना कर रही है।
    इधर जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डाॅ डीएस चौहान का कहना है जिला अस्पताल परिसर में नवजात का शव मिलने की  जांच होगी। नवजात की डिलेवरी कहाॅ हुई कैसे घटना हुई। आवारा कुत्तो की सूचना नगरपालिका को देंगे। लापरवाही किसी की जाॅच में पाई गई तो कार्यवाही करेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img