महावीर अग्रवाल
मंदसौर १२ मार्च ;अभी तक ; अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेवा गतिविधि अर्न्तगत भारत विकास परिषद, शाखा मंदसौर के तत्वावधान में शाखा अध्यक्ष श्री अजय शर्मा की प्रेरणा से परिषद की महिला सहभागिता द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय, मन्दसौर में स्थित कुपोषित वार्ड में जरुरत अनुसार शाखा की सांस्कृतिक सचिव श्रीमती दीप्ति विशाल व्यास की ओर से वार्ड में दस बेड शीट तथा शाखा महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना सुभाष गुप्ता की ओर से पौष्टिक व आयरन युक्त आहार, गुड व चने वार्ड में भर्ती बच्चों व उनकी माताओं को प्रदान किये गये ।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर श्रीमती रेखा जी पोरवाल, प्रांतीय महासचिव श्री घनश्याम जी पोरवाल, शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सुभाषजी गुप्ता, महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती दीप्ति विशाल व्यास, प्रोजेक्ट चेयरमेन श्रीमती मीनल माहेश्वरी, श्रीमती मंजू जाखेटिया इत्यादि उपस्थित थे ।