More
    Homeप्रदेशजिला ताईक्वांडो एसोसिएषन के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते

    जिला ताईक्वांडो एसोसिएषन के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर २१ फरवरी ;अभी तक ;   जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष सुरेश भाटी ने बताया कि जिला स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन मंदसौर के 7 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता  जो दिनांक 27 से 30 जनवरी को तेलंगाना के  हैदराबाद में चार दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो 40 वी क्योरुगी 13 वी पुमसे प्रतियोगिता संपन्न हुई उसमें मंदसौर जिले के 8 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधि करते हुए 5 गोल्ड 2 ब्रांच मेडल अर्जित किये।

    मध्यप्रदेश टीम के हेड इंटरनेशनल रेफरी गौतम जी लश्करी टीम कोच गगन कुमार कुरील, नेशनल रेफरी श्री अतुल जी जाट थे। टीम के खिलाडियो खिलाड़ी धवल पिता विनय कुमावत, कृष्णा पिता चंद्रशेखर गड़िया, सोनू पिता ओमप्रकाश मेघवाल, यश पिता सुनील हीवे ग्वाला, मीतांशी पिता चिन्मय कियावत ने गोल्ड मेडल, साहिल पिता कैलाश बोरीवाल, तुलसी पिता केशव दास बैरागी ने ब्रॉन्ज मेडल जीते एवं आदित्य पिता ज्ञानेंद्र चैहान, का उत्कर्ष प्रदर्शन रहा। विजय खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संस्था संरक्षक एडिशनल एसपी गौतम जी सोलंकी, खेल और युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी विजेंद्र जी देवड़ा ने सम्मानित किया।

    मिक्र्स मार्षल आर्ट एसोसिएषन के संरक्षक श्री अनिल जी कियावत, पीजी कॉलेज के खेल अधिकारी श्री राज कुमार, शिक्षा विभाग खेल अधिकारी श्री बंषीलाल जी बारीवाल, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुरेश जी भाटी, व्यवस्था प्रभारी विजय जी कोठारी, सचिव श्री गगन कुमार कुरील टेक्निकल डायरेक्टर सैयद श्री आफताब आलम, श्री सुनील जी हीवे ग्वाला, श्री अशोक जी गहलोत , असलम खान, श्री दिनेश जी चंदवानी, श्री दुर्गेश जी बेलानी, श्री एडवोकेट दीनदयाल भावसार, श्री हितेष जी सालवी, श्री धर्मेंद्र सिंह रानेरा, श्री कमलेश जी डोसी, शाहिद जी हुसैन, श्री यशवंत सिंह राठौर, श्री घनश्याम जी पुरोहित, श्रीमती धर्मेंद्र कुमारी बघेरवाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img