खरगोन से आशुतोष पुरोहित
खरगोन 23 मार्च:अभी तक ; मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह में जिला पंचायत के सीईओ आकाश सिंह की कथित फटकार और सस्पेंशन के निर्देश के कुछ देर बाद पंचायत सचिव बेहोश हो गए। उन्हें बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
बड़वाह जनपद पंचायत के हाल में जिला पंचायत खरगोन के सीईओ आकाश सिंह बैठक ले रहे थे। अचानक सुलगांव के पंचायत सचिव राजाराम यादव कुर्सी से गिरकर बेहोश हो गए। उन्हें बड़वाह के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
निजी अस्पताल के बाहर पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों और अन्य कर्मचारियों अधिकारियों की भीड़ जमा हो गई।
ग्राम पंचायत नलवट के पंचायत सचिव यशवंत पाटिल और अन्य लोगों ने बताया कि राजाराम यादव को अचानक चक्कर आ गया। उन्होंने बताया कि। वे सभी 11:30 बजे से बैठक में उपस्थित थे ,वहां पानी की व्यवस्था भी नहीं थी । जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह द्वारा डांट फटकार भी लगाई गई थी।
जिला पंचायत सीईओ ने बड़वाह की जनपद सीईओ को राजाराम यादव को सस्पेंड करने के लिए कहा था। करीब आधे घंटे बाद राजा राम यादव को चक्कर आ गए । उन्हें बेहोशी की हालत में बाइक से निजी अस्पताल ले जाया गया।
इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत आकाश सिंह ने बताया कि राजाराम यादव के बड़वाह की पंचायत में पदस्थ रहने के दौरान शौचालय का पूरा पैसा निकालने के बावजूद इसका निर्माण नहीं हुआ था। इस संबंध में करीब 6 महीने से जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं हुई थी। इसके अलावा भी उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार का एक अन्य मामला था।
उन्होंने बड़वाह की जनपद पंचायत की सीईओ को राजा राम को सस्पेंड करने के लिए कहा था।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में राजाराम यादव का शुगर व ईसीजी नॉर्मल था , ब्लड प्रेशर जरूर बढ़ा पाया गया। उन्हें आज डिस्चार्ज कर दिया गया।