More
    Homeप्रदेशजिला पंचायत सीईओ ने की स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के कार्यों...

    जिला पंचायत सीईओ ने की स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के कार्यों की समीक्षा

    आशुतोष पुरोहित
    खरगोन 4 मार्च ;अभी तक ;    प्रदेश सरकार द्वारा 12 जनवरी 2025 से स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन प्रदेश के सभी जिलों में प्रारंभ किया गया है। इस मिशन के अंतर्गत वर्ष 2047 में विकसित एवं सशक्त भारत के लिए युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। खरगोन जिले में इस मिशन के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह ने 04 मार्च को अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की।
    बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रीतिबाला सस्ते, उद्योग केन्द्र के श्री वाजपेयी, श्री निरज अमझेरे, आजीविका मिशन, खेल एवं युवा कल्याण, स्वास्थ्य विभाग एवं इस मिशन से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
    बैठक में बताया गया कि स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के अंतर्गत 15 से 29 वर्ष के युवाओं को सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसके लिए युवाओं में शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, सामुदायिक सेवा की भावना विकसित करना है। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले की विशेष पिछड़े भगवानपुरा एवं झिरन्या विकासखण्ड में इस मिशन के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए अधिकारियों को नवाचार करने एवं आगामी शिक्षा सत्र से युवाओं को शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास करने कहा गया। सामाजिक विकास के अंतर्गत युवाओं को पोषण आहार, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण के क्षेत्र में सहभागी बनने के लिए प्रोत्साहित करने कहा गया। सभी अधिकारियों को इस मिशन के कार्यों के लिए एक वर्ष की कार्ययोजना बनाकर 10 मार्च तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img