महावीर अग्रवाल
मंदसौर ११ अप्रैल ;अभी तक ; आज दिनांक 11/04/2025 को नूतन हाई स्कूल महू नीमच रोड, मंदसौर मध्यप्रदेश में रामन्या प्रतिभा छात्रवृति परीक्षा में सफल बच्चों को मोबाइल टैब + 600 से 1500 रुपए तक की छात्रवृति एवम 300 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र दिया गया साथ ही एक वर्ष तक सभी बच्चों को फ्री ऑनलाइन शिक्षा भी दिया जाएगा ।

रामन्या फाउन्डेशन के योजना पदाधिकारी राज किशोर जी ने रामन्या प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा को विस्तार से बताते हुए आगामी छात्रवृत्ति स्लैब में किए परिवर्तन को भी बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेश जी गुर्जर नयाप्रतिनिधि मंदसौर, डॉ अभिषेक पाटीदार संचालक सोहन देवी ITI कोलेज मंदसौर, श्री विश्वास दुबे जी अध्यक्ष डबको संस्था, एवम श्री कमलेश प्रजापति संचालक गारेंटेड कोचिंग क्लासेज, के कर कमलों से सभी विद्यार्थियों को टेबलेट फोन +चेक राशि + सर्टिफिकेट वितरित किया गया , मुख्य अतिथियों ने रामन्या फाउन्डेशन द्वारा आयोजित इस प्रतिभा छात्रवृति परीक्षा का सराहना करते हुए कहा कि इस फाउंडेशन ने पिछले कई वर्षो से मध्यप्रदेश राजस्थान उत्तरप्रदेश छत्तीशगढ़ बिहार झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलो में प्रतियोगिता के माध्यम से आए सभी बच्चों में प्रतियोगिता की भावना एवम digital पढ़ाई को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है।
मुख्य अतिथि ने फाउंडेशन के संस्थापक राम कुमार सिंह एवम अनुराधा सिंह को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए सफलता के आयाम को आगे बढ़ाने को कहा , इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में फाउंडेशन के प्रोजेक्ट हेड राजकिशोर भगत, संभु कुमार , कन्हैया लाल सोलंकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।