महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ फरवरी ;अभी तक ; न्यायालयीन कार्यों में दस्तावेज़ लेखक और स्टाम्प वेंडरों का वकीलों के साथ कार्य करने का एक ताना-बाना बना रहता है, जिसमें न्याय की सुरक्षा चादर बनाकर मुवक्किल को ओढ़ाई जाती है। इसी रिश्ते की रोशनी में अब जिले भर के दस्तावेज़ लेखक और स्टाम्प वेंडर भी वकीलों का साथ देते हुए अपना काम बंद रखेंगे।
अभिभाषक संघ के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह पँवार ने बताया कि जिला अभिभाषक संघ ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 का कड़ा विरोध करते हुए इसे वकीलों के अधिकारों और स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है। यह विधेयक न केवल अधिवक्ताओं के काम करने की स्वतंत्रता को बाधित करता है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया में उनकी भूमिका को भी कमजोर करता है। इसलिए कल जिले भर के समस्त अभिभाषक न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे।
वहीं, सचिव प्रवीण जैन के अनुसार न्यायालय परिसर में ही समस्त अधिवक्ता गण दोपहर दो बजे एकत्र होकर अत्यंत सादगी और शांतिपूर्ण तरीके से अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में पैदल मार्च निकालकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित करेंगे।