More
    Homeप्रदेशजैन किड्स स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, 85 बच्चों ने लिया भाग

    जैन किड्स स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई, 85 बच्चों ने लिया भाग

    महावीर अग्रवाल 
    मन्दसौर ७ अप्रैल ;अभी तक ;   दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा सकल जैन समाज के तत्वावधान में भगवान श्री महावीर जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में सकल जैन समाज के बच्चों के लिए स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन नूतन स्केटिंग कोर्ट में किया गया। इस प्रतियोगिता मे जैन समाज के 5 से 15 साल तक के 85 बच्चों ने भाग लिया।
                                          प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सकल जैन समाज संयोजक श्री सुरेंद्र लोढ़, अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, बीसा पोरवाल समाज अध्यक्ष लोकेन्द्र जैन, स्केटिंग एसोसीएशन मंदसौर अध्यक्ष कपिल भंडारी, समाजसेवी सीए प्रतीक डोसी उपस्थित थे।
                                       आयोजन का समापन पर विजेता बच्चों को ट्रॉफी वितरण मुख्य अतिथि विधायक श्री विपिन जैन ने किया। आयोजन में दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब के मार्गदर्शक नरेंद्र जैन (अन्ना), संरक्षक शैलेश जैन, संयोजक नितिन रिछावरा, अध्यक्ष शुभम पोरवाल (नंदावता वाला), सचिव संयम जैन (भावगढ़वाला), उपाध्यक्ष पियूष जैन (नाहरगढ़ वाला) एवं विशाल जैन (अफजलपुर वाला ), कोषाध्यक्ष सौरभ पोरवाल, सहसचिव आयुष जैन, प्रवक्ता नितेश जैन और कार्यकारिणी ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद थे।
    दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब के इस आयोजन में सहयोग और स्पांसर शीप प्रदान करने के लिए फूड स्पांसर हेतु श्री हस्तीमल केसरीमल जैन पानवाला, पियूष जैन कोषाध्यक्ष भाजपा उत्तर मण्डल मंदसौर, टाइटल स्पांसर हेतु आमंत्रण, श्री अमन जैन वरमण्डल वाला, ट्रॉफी स्पांसर हेतु सीए आशीष जैन, मोमेंटो स्पांसर हेतु श्री पीयूष नेमकुमार जैन नाहरगढ़ वाला और गिफ्ट स्पांसर हेतु पेपर प्लेनेट तनय का आभार व्यक्त किया गया।
    बच्चों की स्केटिंग प्रतियोगिता राकेश सर और सचिन सर के निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई। बच्चों को तीन उम्र वर्ग 5 से 7 वर्ष, 8 से 11 वर्ष और 12 से 15 वर्ष मे विभाजित कर प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बच्चों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट, मोमेंटो, गिफ्ट और फ़ूड पैकेट दिये गये, साथ ही विजेताओं को ट्रॉफी भी दी गयी।
    अध्यक्ष शुभम पोरवाल ने बताया कि दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब स्केटिंग प्रतियोगिता से पहले दो बार नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट और एक बार समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट भी आयोजित कर चुका है। आगामी महीनों में अनेक खेल गतिविधियां बीसा पोरवाल समाज और सकल जैन समाज के लिए दशपुर बीसा पोरवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कराई जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img