शहडोल 17 फरवरी ;अभी तक ; शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को हुए वार्षिकोत्सव समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा और खेल सहित अन्य गतिविधियों में अग्रणी स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित भी किया। वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी की प्रथम महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी, पार्षद श्रीमती कुंतला दीक्षित, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष निभा गुप्ता और अधिवक्ता व समाजसेवी दिनेश दीक्षित मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। इससे पूर्व ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अजय सिंह ने अतिथियों को बुके भेंट कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इन प्रस्तुतियों ने समां बांधा
पटेल नगर में स्थित ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल अंग्रेजी माध्यम में हुए वार्षिक उत्सव समारोह के दौरान झूम बराबर झूम बाल वाटिका, अंग्रेजी गीत नृत्य, सदाबहार पुराने गाने पर रीमिक्स नृत्य, मोगली जंगल थीम पर फैंसी ड्रेस और गरबा नृत्य के साथ ही अनेकता में एकता को प्रदर्शित करने वाले नाटक का सफल मंचन किया गया। इसके अलावा हरियाणवी नृत्य, राजस्थानी नृत्य और छत्तीसगढ़ी नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति दी गई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जीवन कहानी थीम नृत्य और बच्चों में लोकप्रिय तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाटक के सफल मंचन पर दर्शन बिना ताली बजाए नहीं रह सके। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने आत्मरक्षा के लिए लाठी कला का भी शानदार प्रदर्शन किया।
इन्हें किया गया सम्मानित
अपनी अनुपम प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रदर्शन करने वाले स्कूल के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा पूरे वर्ष सौ प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले, श्रेष्ठ लिखावट वाले और कक्षा के कप्तान व योग्यता धारी छात्र-छात्राओं को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
छिपी प्रतिभाओं को मिलता है मंच
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच मिलता है और ज्ञानोदय जैसी श्रेष्ठ स्कूल का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इतनी सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति इस बात को बता रही है कि इसे तैयार करने में काफी परिश्रम किया गया है। विशिष्ट अतिथि भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी और अधिवक्ता व समाजसेवी दिनेश दीक्षित ने अपने संबोधन में ज्ञानोदय स्कूल के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तव में यह ज्ञान का उदय करने वाला संस्थान है।
समग्र शिक्षा प्रमुख उद्देश्य-रेखा सिंह
ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती रेखा सिंह ने अपने प्रतिवेदन में कहा कि अनुशासन स्वच्छता और समग्र शिक्षा प्रदान करना ही हमारे संस्थान का प्रमुख उद्देश्य है उन्होंने बताया कि अपनी स्थापना के 27 वर्ष के सफर में आज ज्ञानोदय की आठ शाखाएं संचालित है उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट सूची खेल और अन्य गतिविधियों में संस्थान के छात्र-छात्राएं हमेशा अव्वल आते रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे छात्र-छात्राओं का शिक्षण शुल्क भी संस्थान द्वारा माफ किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में ज्ञानोदय स्कूल के संचालक अजय सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आशा है, कि आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद हमें आगे भी मिलता रहेगा। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन खुशबू मांझी और दीपाली पाण्डेय ने किया।
इनका प्रयास सराहनीय
रंगारंग कार्यक्रम को तैयार कराने में स्कूल की शिक्षक उमा केवट, ज्योति पाण्डेय, हर्षित तिवारी, अर्शिया बानो, प्राची लखेरा, पूनम पटेल, शिल्पा सोनी, संध्या अरोरा, राखी वस्त्रकार, भूमिका सिंह, शिवानी नामदेव युवराज सिंह रितिका गुप्ता, दीपाली पाण्डेय, दीक्षा गुप्ता और दिशा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।