मोहम्मद सईद
बिलासपुर 20 फरवरी ; अभी तक ; उत्कल ट्रेन रोजाना की तरह बुधवार को भी बिलासपुर स्टेशन पहुंची। लेकिन उत्कल ट्रेन के पेंट्री कार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) एस. भारतीयन के नेतृत्व में मंडल वाणिज्य विभाग की टीम उत्कल के पेंट्रीकार में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गई। मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) एस. भारतीयन के नेतृत्व में टीम ने उत्कल एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता, मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी तिथि, रेट लिस्ट की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक मानकों की गहन जांच की। साथ ही खानपान सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण से संबन्धित विभिन्न उपकरणों हॉट केस, बायलर, बॉटल कूलर इत्यादि की सही स्थिति की उपलब्धता की भी जांच की।

डिजिटल टिकट के लिए किया जागरूक
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भारतीयन के नेतृत्व में स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भारतीयन ने अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु एटीवीएम (ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन) एवं यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा के बारे में यात्रियों को जागरूक किया। यात्रियों को इन डिजिटल प्लेटफार्मों के उपयोग से होने वाले लाभों जैसे समय की बचत और लंबी कतारों से मुक्ति की जानकारी दी गई।