More
    Homeप्रदेशट्रेन के पेंट्रीकार में पहुंचे डीसीएम तो मचा हड़कंप, खाद्य सामग्रियों को...

    ट्रेन के पेंट्रीकार में पहुंचे डीसीएम तो मचा हड़कंप, खाद्य सामग्रियों को जांचा-परखा

    मोहम्मद सईद
    बिलासपुर 20 फरवरी ; अभी तक ; उत्कल ट्रेन रोजाना की तरह बुधवार को भी बिलासपुर स्टेशन पहुंची। लेकिन उत्कल ट्रेन के पेंट्री कार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रेलवे मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) एस. भारतीयन के नेतृत्व में मंडल वाणिज्य विभाग की टीम उत्कल के पेंट्रीकार में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गई। मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) एस. भारतीयन के नेतृत्व में टीम ने उत्कल एक्सप्रेस के पेंट्रीकार के निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, स्वच्छता, मैन्युफैक्चरिंग व एक्सपायरी तिथि, रेट लिस्ट की उपलब्धता एवं अन्य आवश्यक मानकों की गहन जांच की। साथ ही खानपान सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण से संबन्धित विभिन्न उपकरणों हॉट केस, बायलर, बॉटल कूलर इत्यादि की सही स्थिति की उपलब्धता की भी जांच की।
                                       मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भारतीयन ने पेंट्रीकार कर्मियों को स्वच्छता बनाए रखने एवं यात्रियों को निर्धारित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश भी दिए। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व रेल नीर के अलावा अन्य ब्रान्ड का पानी नहीं बेचने की सख्त भी हिदायत दी।
    डिजिटल टिकट के लिए किया जागरूक
                                        वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भारतीयन के नेतृत्व में स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री भारतीयन ने अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु एटीवीएम (ऑटोमेटेड टिकट वेंडिंग मशीन) एवं यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा के बारे में यात्रियों को जागरूक किया। यात्रियों को इन डिजिटल प्लेटफार्मों के उपयोग से होने वाले लाभों जैसे समय की बचत और लंबी कतारों से मुक्ति की जानकारी दी गई।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img