More
    Homeप्रदेशठा. अर्जुनसिंह राठौर समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणा स्त्रोत थे- पूर्व विधायक...

    ठा. अर्जुनसिंह राठौर समाजसेवा के क्षेत्र में प्रेरणा स्त्रोत थे- पूर्व विधायक श्री सिसौदिया

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर २२ मार्च ;अभी तक ;   श्री खाटूश्यामजी मंदिर, मंदसौर के प्रमुख संस्थापक स्व. ठाकुर अर्जुनसिंह राठौर की 83वीं जयंती के अवसर पर जल मंदिर का भव्य शुभारंभ किया गया। ठा. अर्जुन सिंह राठौर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा यह जल मंदिर तोपवाले बालाजी के पास, काश्तकार होटल के सामने, कोर्ट किला रोड, मंदसौर पर स्थापित किया गया है।
    भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया तथा बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार के आतिथ्य एवं करकमलों से जल मंदिर का शुभारंभ हुआ।
                                    इस अवसर पर श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने स्व. ठाकुर अर्जुन सिंह राठौर के सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे समाजसेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत थे। उन्होंने न केवल धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई भी लड़ी और उन्हें न्याय दिलाया। खाटूश्याम मंदिर की स्थापना में भी उनका विशेष योगदान रहा, जिससे हजारों श्रद्धालुओं को लाभ मिल रहा है। प्रतिवर्ष अपने माता-पिता अर्जुन सिंह जी राठौड़ स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कुवर राठौड़ की स्मृति में उनके पुत्र संकल्पित होकर प्रतिवर्ष भीषण गर्मी में हजारों नगरवासियो की प्यास बुझाने के साथ राहत प्रदान करने वाला कार्य कर रहे हैं जो की अनुकरणीय है।
    अभिभाषक संघ के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पवार ने कहा इस जल मंदिर के कारण न्यायालय में आने वाले पीड़ित पक्षकारों को भी गर्मी में बहुत राहत मिलेगी।
    कार्यक्रम के आयोजक ठा. शैलेंद्र अर्जुन सिंह राठौर ने बताया कि यह जल मंदिर उनके पिता स्व. ठा. अर्जुनसिंह जी राठौर की स्मृति में स्थापित किया गया है, ताकि लोगों को गर्मी में राहत मिल सके। यह जल मंदिर भीषण गर्मी के दौरान राहगीरों की प्यास बुझाने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह जल मंदिर आमजन की सेवा में समर्पित रहेगा।
    इस शुभ अवसर पर दशपुर जागृति संगठन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र पुराणिक, परामर्शदाता रमेशचन्द्र चन्द्रे, इंजी. बी.एस. सिसोदिया, एड. सत्येंद्र सिंह सोम, रविन्द्र पाण्डेय, एड. प्रदीप गुप्ता, जिला राजपूत समाज के भूपेंद्र सिंह राठौर, युवा भाजपा नेता डॉ. भानुप्रतापसिंह सिसोदिया,  एड. कांतिलाल राठौर, पतंजलि अध्यक्ष बंशीलाल टांक, राजाराम तंवर, एड. मनीष दादूपंथी, रमेश काश्तकार, पेंशनर संघ के बलवंत राव मोरे, एड. धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, एड. रूपाली सिंह गौर, जितेन्द्र जैन, सुयशराज सिंह, मनोहर सिसोदिया, योगेंद्र सिंह एवं शहर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। यह जानकारी पत्रकार राकेश भाटी ने दी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img