आनंद ताम्रकार
बालाघाट ३ मार्च ;अभी तक ; गोंदिया रोड पर खारा और चिखला के बीच बीती रात, दो बजे डंपर और इको वाहन की जबरदस्त भिड़ंत में इको वाहन सवार दो युवकों की स्पॉट में मौत हो गई। जिसमें एक मृतक 23 वर्षीय विरेन्द्र पिता लालचंद भोयर, लालबर्रा थाना क्षेत्र के डोकरबंदी और दूसरा 22 वर्षीय अमन पिता मुन्नालाल उईके, वारासिवनी थाना अंतर्गत सरंडी का रहने वाला था।
घायल लालबर्रा थाना अंतर्गत बघोली निवासी 21 वर्षीय नवीन उइके और सोनगुड्डा निवासी 19 वर्षीय राजकुमार पंद्रे की हालत गंभीर है, जिन्हें सुबह ही जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए रिफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि सभी टेलीफोन डिपार्टमेंट में केबल ज्वाईंट का काम करते थे।