महावीर अग्रवाल
मंदसौर २३ फरवरी ;अभी तक ; दिनांक 23 फरवरी 2025 रविवार को जिले के ग्राम दलौदा में ग्राम पंचायत के पास सीएलएफ भवन में समाजसेवी संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर फंक्शन के वित्तिय सहयोग से डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल सायबर फ्रॉड विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर इफ्तिकार हुसैन मंसुरी, रिटायर्ड जिला सहकारी बंैक नोडल अधिकारी द्वारा आजकल सायबर फ्रॉड किस प्रकार हो रहे है तथा इनसे कैसे बचा जायें की जानकारी दी गई। कार्यशाला में दलौदा थाने में पदस्थ एएसआई अजय चौहान द्वारा उपस्थित जनों को सायबर फ्रॉड, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस, आॅनलाईन पेमेंट, फर्जी वेब साईटस् के बारे में उदाहरण सहित रोचक एवं उपयोगी जानकारियां देते हुए डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया। श्री चौहान ने सभी जनों को जागरूक रहने की सलाह दी तथा कुछ भी सायबर घटना होने पर टोल फ्र ी नम्बर 1920 पर कॉल करने को कहा।
अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति के प्रवीण शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को बैंक व बचत की जानकारी दी साथ ही शैलेन्द्र भाटी ने उपस्थित जनों से बैंक संबंधी प्रश्न पूछे एवं सही उत्तर देने वाले को पुरूस्कर प्रदान किये गये। इस अवसर पर संस्था से शुभम गोयल, भारत भावसार एवं राहुल डाबी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दलौदा सरपंच मधुबाला धाकड़ का विशेष योगदान रहा एवम एनआरएलएम के ब्लॉक प्रबंधक अल्केश कटलाना ने भी महिलाओ को राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी दी।