महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ अप्रैल ;अभी तक ; स्व. अमर सिंह शेखावत स्मृति प्रथम अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता 2025, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, मंदसौर तथा विद्या भारती द्वारा संयुक्त रूप से मंदसौर के विभिन्न खेल मैदानों पर आयोजित की गई। जिसमें पीजी कॉलेज ग्राउंड पर बास्केटबॉल, नूतन ग्राउंड पर फुटबॉल तथा सरस्वती स्कूल परिसर में खो-खो और एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इन प्रतियोगिताओं में जिले के 15 स्कूलों ने सहभागिता की जिसमें डेक्सटर ग्लोबल स्कूल के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया व ओवरऑल चैम्पियनशीप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
डेक्स्टर ग्लोबल स्कूल ने खो-खो (बालिका वर्ग) में स्वर्ण पदक, खो-खो (बालक वर्ग) में कांस्य पदक, बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) में स्वर्ण पदक, एथलेटिक्स में 3 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक, 3 कांस्य पदक प्राप्त किये। इसके अतिरिक्त, डेक्सटर ग्लोबल स्कूल को छात्रों के अनुशासन, व्यवहार और संगठनात्मक उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए ‘अनुशासित स्कूल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
स्कूल के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निर्देशक श्री विशाल गोयल एवं श्रीमती मुक्ता गोयल, प्राचार्य श्रीमती निलीमा चौधरी, खेल शिक्षक श्री ओमप्रकाश गुर्जर, श्री दीपक विश्वकर्मा, श्री दीपांशु ग्वाला सहित समस्त शिक्षकगण एवं प्रबंधक मंडल ने हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।