More
    Homeप्रदेशडॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर नपा परिषद द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम...

    डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर नपा परिषद द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

    महावीर अग्रवाल 
    मंदसौर ६ जुलाई ;अभी तक ;   भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर नपा परिषद मंदसौर के द्वारा मंदसौर नगर में दो स्थानों पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये। किटयानी स्थित नई पानी की टंकी वाले नवीन चित्रगुप्त उद्यान में नपा परिषद के द्वारा कायस्थ समाज के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। वार्ड नं. 1 की किटयानी के इस उद्यान का नामकरण नपा परिषद ने कायस्थ समाज की मांग पर चित्रगुप्त उद्यान करते हुए उद्यान की देखरेख की जिम्मेदारी कायस्थ समाज को सौंपी है। कायस्थ समाज इस उद्यान को सुंदर व विकसित करने का कार्य जनसहयोग से आगामी समय में करेगा। रविवार को िकटयानी में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गिरीराज सक्सेना, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण अरविन्द सारस्वत, विनोद डगवार, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, नपा सभापति रमेश ग्वाला, रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमेन प्रीतेश चावला ने भगवान चित्रगुप्त एवं उसके श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया तथा उसके बाद उद्यान में पौधरोपण किया। इस अवसर पर नपा सभापतिगण श्रीमती दीपमाला मकवाना, कौशल्या बंधवार, सत्यनारायण भांभी, निलेश जैन, शांति दिनेश फरक्या, पार्षदगण गोवर्धन कुमावत, प्रमिला गोयल, आशीष गौड़, भारती धीरज पाटीदार, दीपक गाजवा, नरेन्द्र बंधवार, रेखा राजेश सोनी, भावना जयप्रकाश पमनानी, पूर्व पार्षद संध्या शर्मा, कायस्थ समाज के संरक्षक चंद्रशेखर निगम, राजेन्द्र शरण भटनागर, महामंत्री केशरीमल जटिया, युवा नेता राजेश गुर्जर, किटयानी के महेश जुनवाल, राहुल हरगौड़, नपा के अजय शर्मा, एसपीसिंह, आदि कई गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। इन सभी के द्वारा भी पौधरोपण किया गया।
    राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि कायस्थ समाज ने चित्रगुप्त उद्यान की देखरेख की जो जिम्मेदारी ली है वह सराहनीय है। आगामी समय में नपा इस उद्यान में जो भी आवश्यक कार्य होगा पूर्ण कराकर कायस्थ समाज को यह उद्यान देखरेख के लिये सौंप देगी। कायस्थ समाज की भांति मेरा अन्य समाज से भी आग्रह है कि वे पौधरोपण के लिये आगे आये।
    भाजपा जिलाध्यक्ष पं. दीक्षित ने कहा कि प्रकृति हमें अन्न जल सब देती है हम भी प्रकृति की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करे। कार्यक्रम में श्री दीक्षित ने पौधों की देखरेख के लिये लोगों से आगे आने का आव्हान भी किया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गिरीराज सक्सेना ने भी अपने विचार रखे। स्वागत भाषण नपा उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती नम्रता चावला ने दिया। संचालन लालबहादुर श्रीवास्तव ने किया आभार रमा माथुर ने माना।
    रेवासदेवड़ा डिवाइडर पर भी हुआ पौधरोपण- किटयानी के उपरांत सभी अतिथिगण वार्ड नं. 22 स्थित रेवास देवड़ा रोड़ पहुंचे और उन्होनंे वृद्धाश्रम के सामने डिवाइडर का कार्य पूर्ण किया ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img