महावीर अग्रवाल
मंदसौर १५ मार्च ;अभी तक ; नगरपालिका परिषद मंदसौर के द्वारा गुरूवार की रात्रि को 48वें राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला में महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिवस नाहर सैय्यद मेला में हजारों लोगों की भीड़ मेला देखने के लिये उमड़ी और उन्होनंे सांस्ंकृतिक रंगंच स्थल पर पहुंचकर महफिले कव्वाली का भी आनन्द लिया। बदायु उत्तरप्रदेश की कव्वाल पार्टी जुनैद सुल्तानी व नागपुर की कव्वाल पार्टी रूबी ताज ने रात्रि 11 बजे से देर रात्रि तक कव्वाली की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा।
जुनैद सुल्तानी ने कव्वाली में कव्वाली में हिन्दू मुस्लिम एकता के ऐसे तराने प्रस्तुत किये कि महफिले कव्वाली को सुनने आये श्रोतागण दाद दिये बगैर नहीं रह सके। इसी प्रकार रूबी ताज ने हजरत नाहर सैय्यद बाबा की महिमा बताने वाली कई पंक्तियां गायी जिसे भी खूब सराहना मिली।
महफिले कव्वाली की शुरूआत के पहले नपा परिषद के द्वारा तृतीय दिवस कार्यक्रम में पधारे अतिथिगणों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, छोटे मियांजी सरकार श्री वकीलउद्दीन साहब, विशेष अतिथि पूर्व नपा सभापति श्री शेहजाद पटेल, समाजसेवी श्री नाहरू भाई मेव इंजीनियर, श्री महेश जुनवाल भी मंचासीन थे। इन सभी अतिथियों का स्वागत नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला समिति सभापति श्रीमती खेरून बी शहजाद पटेल, मेला समिति सदस्यगण श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी,गोवर्धन कुमावत, श्रीमती मंजू अनिल मालवीय, श्रीमती कमरूनिशा आरिफ अंसारी, जल कार्य सभापति निलेश जैन, पार्षद श्रीमती रेखा राजेश सोनी ऐरावाला, कमलेश सिसौदिया, राकेश भावसार, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे आदि के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पूर्व पार्षद आरिफ शाह, समाजसेवी मेहमूद भाई दिपलिया, राजेश सोनी ऐरावाला भी मंचासीन थे।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि नपा परिषद ने तीन दिवसीय मेला को सजाने संवारने में खूब मेहनत की है। इसके लिये रमादेवी की पुरी परिषद नपा के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं मेला समिति बधाई की पात्र है जिस विश्वास से लोग हजरत नाहर सैयद बाबा की दरगाह पर आते है बाबा भी उनकी मुराद पुरी करते है। होली के दिन बाबा का उर्स हिन्दू तिथि से मनाया जाता है, यह हिन्दू मुस्लिम एकता का उदाहरण है जो कहीं देखने को नहीं मिलता है। आपने कहा कि परमात्मा ने हम सभी को मनुष्य रूप में इस संसार में भेजा उन्होंने कोई भेद नहीं किया। भेद हमारी पूजा पद्धति में है पूजा पद्धति का भेद ही हमें अलग-अलग मजहब में बांटता है, हम मजहब से भले ही अलग अलग हो सकते है लेकिन सबसे पहले हम मनुष्य है और हमें मानवता की भावना से आपस में मिलजुलकर रहना है। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि नपा की मेला समिति व कर्मचारियों ने मेला के आयोजन में जो योगदान दिया वह सराहनीय है।
पूर्व नपा सभापति श्री शेहजाद पटेल ने कहा कि मेला का आयोजन आपसी भाईचरे व प्रेम की भावना को बड़ाने का काम करता है इसलिये हर वर्ष नपा मेला का आयोजन इतना भव्य रूप से करती है कि ताकि मंदसौर में आपसी भाईचारे की जो भावना है वह बनी रहे। संचालन चन्द्रशेखर नागदा ने किया।