More
    Homeप्रदेशतीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला का हुआ शुभारंभ, सुफियाना कव्वाली...

    तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला का हुआ शुभारंभ, सुफियाना कव्वाली का कार्यक्रम हुआ आयोजित

    महावीर अग्रवाल 

    मंदसौर १२ मार्च ;अभी  तक ;  नपा परिषद मंदसौर के द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता नाहर सैय्यद मेला का कल मंगलवार की रात्रि को शुभारंभ हुआ। 48वें राष्ट्रीय एकता नाहर सैयद मेला का शुभारंभ नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व मेला समिति सभापति श्रीमती खेरून बी शहजाद पटेल के द्वारा हजरत नाहर सैयद की दरगाह पर चादर पेश कर किया। मेला के शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष एवं मेला सभापति ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगणों एवं नपा के पार्षदगणों की मौजूदगी में बाबा साहब की दरगाह पर चादर पेश कर देश व प्रदेश में अमन शांति एवं खुशहाली के लिये दुआ मांगी। मेला के शुभारंभ के उपरांत रात्रि 10 बजे से देर रात्रि तक दरगाह परिसर में सुफियाना कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एहसान निसार एण्ड पार्टी व वफा फारूख हाशमी मंदसौर के द्वारा सुफियाना कव्वाली पेश की गई जिसे सूफी गीत संगीत को पसन्द करने वाले सभी श्रोताओं ने खूब पसंद किया।

    इसके पूर्व नाहर सैयद दरगाह परिसर में नपा परिषद मंदसौर के द्वारा आयोजित मेला के प्रथम दिन अतिथि के रूप में सर्व श्री वकीलउद्दीन मियांजी सरकार, इसलिया बाबा गुमनामी, अंजुमन के पूर्व सदर  एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता हाजी गुलामनबी शेख, जिला वक्फ बोर्ड सदर अमजद पठान सुवासरा, उपाध्यक्ष शाकिर गढ़वी, सदस्य हारून लाला झावल, समाजसेवी जीवन गोसर, इमरान अब्बासी, हाजी मेहमुद दिपलिया, अफजल हुसैन शाह आदि का स्वागत नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, मेला समिति सभापति खेरून बी शहजाद पटैल, मेला समिति सदस्यगण श्रीमती बब्बन युसुफ गौरी,गोवर्धन कुमावत, श्रीमती मंजू अनिल मालवीय,  श्रीमती कमरूनिशा आरिफ अंसारी, नपा सभापति दीपमाला मकवाना, पार्षद सुनीता भावसार, पूर्व नपा सभापति शेहजाद पटैल, पार्षद आशीष गौड़, जिला वक्फ कमेटी सेकेट्री भूरे खां मेव, नाहर सैय्यद दरगाह कमेटी के इमरान खां मेव, समाजसेवी मो. खलील खान, हाजी अकिल कुरेशी, अजीजुल्लाह सर, शेर मोहम्मद खान आदि के द्वारा माला पहनाकर व बुके भेंटकर किया गया।

    मेला शुभारंभ अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि हजरत नाहर सैयद की दरगाह कौमी एकता की प्रतीक है। यहां 48 वर्षों से नपा प्रतिवर्ष मेला का आयोजन कर रही है। यह मेला प्रतिवर्ष होली के पर्व पर बाबा की दरगाह पर प्रतिवर्ष लगता है। जिसमें देश व प्रदेश के हजारों लोग आते है। हमने इस वर्ष मेला में तीन दिन के कार्यक्रम रखे है। कार्यक्रम का संचालन अनवर एहमद मंसूरी एडवोकेट ने किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img