महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३० मार्च ;अभी तक ; सकल जैन समाज अनुकम्पा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या ने कहा कि तीर्थंकर महावीर स्वामी के सत्य अहिंसा के सिद्धांत सबके लिये कल्याणकारी है। जीवन की समस्याओं का समाधान इसमें निहित है। इन सिद्धांतों पर चलकर जीवन को सार्थक किया जा सकता है।
महावीर जन्म कल्याणक पर्व के निमित्त अनुकम्पा कार्यों के माध्यम से लोक कल्याण के कार्य हाथ में लेना चाहिए। सकल जैन समाज के संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा ने कहा कि मंदसौर के सकल जैन समाज ने जैन एकता के माध्यम से तीर्थंकर महावीर स्वामी के जीवन दर्शन के अनुरूप गतिविधियों को संचालित किया है। विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, चिकित्सा व व्यावसायिक संस्थाए महावीर जन्म कल्याणक पर्व पर अनुकम्पा के आयोजन करे यह समय की आवश्यकता है। जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार से सहयोग एवं जीवदया की गतिविधियां करे। जीवन निर्वाह, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में अभावग्रस्त व्यक्तियों को सहयोग स्वरूप आयोजन सार्थक होंगे। अनुकम्पा समिति के प्रभारी श्री प्रकाश रातड़िया ने कहा कि महावीर जन्म कल्याणक पर्व पर संस्थाएं और समर्थ श्रेष्ठीजन असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये आगे आकर तत्परता व्यक्त कर रहे है। यह सुखद है। अनुकम्पा, करूणा व संवेदना की जिवतंता से ही यह संभव है। बैठक में उपस्थित विभिन्न संस्थाओं से जुड़े श्रेष्ठीजनों ने महावीर जन्म कल्याणक पर्व पर विभिन्न अनुकम्पा गतिविधियों की सहमति दी। सकल जैन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या व संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा का स्वागत किया गया।
बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आव्हान किया गया कि सभी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, चिकित्सा, महिला, युवा संस्थाएं एवं औद्योगिक व व्यापारिक संस्थान महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर भोजन, वस्त्र, मिष्ठान, फल वितरण, चिकित्सा शिविर, औषधी उपलब्धता, पाठय सामग्री, गौसेवा, रोजगार उपकरण एवं अन्य विभिन्न प्रकार से अनुकम्पा के पुण्य कार्य आयोजन कर महावीर जन्म कल्याणक पर्व को लोक व्यापी बनाने के लिये आगे आवे। बैठक में श्री अरविन्द मेहता, सुरेन्द्र नलवाया, अशोक झेलावत, कांतिलाल रातड़िया, सुशील झेलावत, सज्जनसिंह श्रीमाल, वीरेन्द्र भादविया, शुभम जैन ने विचार विमर्श में सहभागिता की। संचालन श्री सुशील झेलावत ने एवं आभार प्रदर्शन वीरेन्द्र भादविया ने किया।