महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ अप्रैल ;अभी तक ; सकल जैन समाज मंदसौर के तत्वावधान में तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल धर्मसभा (प्रवचन) का आयोजन किया गया। प.पू. जैन आचार्य श्री वर्धमानसागरजी म.सा. ने इस धर्मसभा में भगवान महावीर के विचारों पर अपने प्रवचन देते हुए कहा कि वर्तमान समय में वर्धमान (महावीर) के विचार ही विश्व में शांति सद्भाव का वातावरण ला सकते है। प्रभु महावीर ने हमें जीओ और जीने दो, अहिंसा परमोधर्म का जो संदेश दिया है यदि उस मंत्र को सभी समझ ले तो वर्तमान समय में विश्व में जो हालात है वह कभी निर्मित नहीं हो। आपने कहा कि मंदसौर का जैन समाज सकल जैन समाज के बेनर तले प्रतिवर्ष जो महावीर जयंती का वृहद आयोजन करता है वह अन्य स्थानों के समाजजनों के लिये भी प्रेरणादायी है। मंदसौर में सकल जैन समाज की परिकल्पना को समाजजन जिस प्रकार से आगे बड़ रहे है वह सराहनीय है।
मुनि श्री हितेन्द्रसागरजी म.सा. ने कहा कि प्रभु महावीर का जब जन्म हुआ था तब सभी लोकों के प्राणियों को कुछ क्षण के लिये सुख अनुभव हुआ था। तीर्थंकर परमात्मा का जब भी जन्म होता है तब प्राणी मात्र को सुख मिलता है।
प.पू. श्री मायशमति माताजी ने भी धर्मसभा में प्रवचन दिये और धर्मालुजनों को प्रभु महावीर की शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर जीवन को पुनीत सेवा कार्य में लगाने की बात कही। धर्मसभा में आचार्य श्री के साथ पधारे सभी 11 मुनि, 22 आर्यिका माताजी एवं 2 ब्रह्मचारी भी पाठ पर विराजित थे। इसके पूर्व कार्यक्रम में पधारे सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के द्वारा भगवान महावीर के चित्र का अनावरण किया गया। चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, मुनि सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द मेहता के द्वारा किया गया। मंगलाचरण (गीत) आर्ची जैन, रिशिका जैन, सलोनी जैन, आचल जैन ने प्रस्तुत किया। पाद पच्छालन शांतिलाल बड़जात्या, विजेन्द्र सेठी परिवार ने किया। शास्त्र भेट नंदकिशोर अग्रवाल, राजकुमार बाकलीवाल, अरविन्द मेहता, डॉ. महेन्द्र पाटनी, नरेश दोषी (अशोक ट्रेवल्स), पं. विजय कुमार गांधी परिवार ने किया। दिगम्बर जैन महिला ग्रुप व जूना मंदिर जनकूपुरा ने भी नूतन अध्यक्ष श्री बड़जात्या को प्रभु महावीर की प्रतिमा भेंट की। संचालन चंदा कोठारी ने किया एवं आभार जयकुमार बड़जात्या ने माना। धर्मसभा में शांतिलाल बड़जात्या के द्वारा प्रभावना बांटी गई।
आचार्यश्री का हुआ नगर आगमन, समाजजनों ने की आगवानी- प्रतापगढ़ से मंदसौर पधारे आचार्य श्री वर्धमानसागरजी म.सा. की भव्य अगवानी रामघाट के सामने गंगा गार्डन पर दिगम्बर जैन समाज के द्वारा की गई। यहां से आचार्य श्री व संतों को बैण्डबाजे के साथ मंदसौर नगर मे ंप्रवेश कराने हेतु चल समारोह निकाला गयां खानपुरा मेनरोड़ वीर सावरकर ब्रीज, धानमंडी, सदर बाजार, कालाखेत, गांधी चौराहा, हास्पिटल रोड़ बीपीएल चौराहा, महू-नीमच रोड़ होते हुए चल समारोह संजय गांधी उद्यान पहुंचा। इस पूरे मार्ग में आचार्य श्री का पाद पच्छालन नगर के धर्मालुजन परिवारों के द्वारा किया गया। जगह-जगह धर्मालुजनों ने शुद्ध जल से मुनिगणों के चरणों का पच्छालन करके उनकी चरणों की रज को प्राप्त किया।
धर्मसभा एवं मंगल प्रवेश में ये धर्मालुजन हुए शामिल- संजय उद्यान में आयोजित धर्मसभा में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्री मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष भरत ऋषभ कोठारी, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्षगण प्रदीप कीमती, राजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल हक्कुभाई, मंगेश भाचावत एडवोकेट, राजकुमार बाकलीवाल, उपसंयोजक अरविन्द मेहता, संजय मुरड़िया, अशोक मारू खानपुरा, सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सौरभ विनायका, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका दिनेश बाकलीवाल, निवृत्तमान अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। आचार्य श्री के मंगल प्रवेश में सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, समाजसेवी, शांतिलाल बड़जाात्या, विजेन्द्र सेठी, राजकुमार पाटनी शरद गांधी, नेमकुमार गांधी, अरविन्द मेहता, आदिश गर्ग, सुरेश जैन तेलवाला, राजमल गर्ग अंकित, रमेश गर्ग एमपीईबी, अमित गोदावत, भूपेन्द्र बड़जात्या, सनद गांधी, कपिल भण्डारी, सुरेश मिण्डा, अजीत बण्डी, दिनेश बाकलीवाल, उज्जवल मेहता, अशोक पाटनी, अनिल जैन नगरीवाला, दिलीप जैन आरआरबी, अमित बाकलीवाल, विकास भण्डारी सीए, संजय जैन श्वेता, सुरेन्द्र नलवाया, संजय दक जिला पंचायत, विजय बम्बोरिया, नीतिन जैन भावगढ़वाला, कमल विनायका, हेमंत जैन निम्बोदवाला, प्रवीण राठौर, रितेश भगत, दिलीप रांका, दिलीप डांगी, पारसमल जैन सुवासरावाला, राजेश संचेती, अशोक उकावत, मनोहर नाहटा, कपिल भण्डारी, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, पिंकेश चौरड़िया, सुनील दक, अभिषेक ट्रेवल्स, कमलेश कटारिया, हेमंत चण्डालिया, राहुल जैन किलोस्कर, हिम्मत लोढ़ा, विनोद कुदार, रत्नेश कुदार, नवीन सकलेचा, शेखर कासमा, विमल जैन मच्छीरक्षक, विजय खटोड़, विमल पामेचा, कांतिलाल रातड़िया, अनिल संघवी, सिद्धार्थ अग्रवाल, नाना अग्रवाल, अशोक झेलावत, दिलीप अग्रवाल, सुनील बालावत, अनिल बालावत, राकेश दुग्गड़, मोहित जैन गर्ग, मुकेश खमेसरा, विपिन संघवी, मनीष बोहरा, कमल कच्छारा, अशोक कर्नावट, कमल कोठारी, राकेश जैन, सुभाष नाहर, पंकज मुरड़िया, नरेन्द्र मेहता, विनोद उकावत, निर्विकार रातड़िया आशीष उकावत, राजीव मेहता, पवन जैन एचएम, अजय फाफरिया भी शामिल हुए।
———-
जीतो की महिला इकाई के आव्हान पर हुए नवकार महामंत्र के जाप- आचार्यश्री के संजय उद्यान में आगमन के पूर्व प्रातःकाल 7.30 से 9 बजे तक जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) की महिला इकाई के आव्हान पर नगर के जैन परिवारों के सदस्य हजारों की संख्या में पहुंचे और उन्होंने सकल जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित धर्मसभा में नवकार महामंत्र के जाप किये। महिला व पुरुषों ने अलग-अलग कतारबद्ध बैठकर एक घण्टे से अधिक समय तक बैठकर नवकार महामंत्र के जाप किये। विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल के उपलक्ष्य में पूरे विश्व में जैन परिवारों के द्वारा किये जा रहे जाप के अंतर्गत मंदसौर में भी सकल जैन समाज व जीतो की महिला इकाई के द्वारा संजय उद्यान में नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया गया। इस जाप हतु जीतो को 1440 श्रावक श्राविकाओं ने समय से पहले पंजीयन भी कराया था। जाप के अनुष्ठान में लगभग 2 हजार से अधिक धर्मालुजन शामिल हुए। जाप के आयोजन में श्रीमती अमिषी अंकीत कीमती, अप्रा हर्षित सोनगरा, नेहा कपिल भण्डारी, दिव्या पिंकेश चौरड़िया, पूजा नेमकुमार गांधी, निशा सौरभ बाकलीवाल, शालिनी उत्तम जैन सहित जीतों संगठन से जुड़ी महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।
आचार्यश्री का हुआ नगर आगमन, समाजजनों ने की आगवानी- प्रतापगढ़ से मंदसौर पधारे आचार्य श्री वर्धमानसागरजी म.सा. की भव्य अगवानी रामघाट के सामने गंगा गार्डन पर दिगम्बर जैन समाज के द्वारा की गई। यहां से आचार्य श्री व संतों को बैण्डबाजे के साथ मंदसौर नगर मे ंप्रवेश कराने हेतु चल समारोह निकाला गयां खानपुरा मेनरोड़ वीर सावरकर ब्रीज, धानमंडी, सदर बाजार, कालाखेत, गांधी चौराहा, हास्पिटल रोड़ बीपीएल चौराहा, महू-नीमच रोड़ होते हुए चल समारोह संजय गांधी उद्यान पहुंचा। इस पूरे मार्ग में आचार्य श्री का पाद पच्छालन नगर के धर्मालुजन परिवारों के द्वारा किया गया। जगह-जगह धर्मालुजनों ने शुद्ध जल से मुनिगणों के चरणों का पच्छालन करके उनकी चरणों की रज को प्राप्त किया।
धर्मसभा एवं मंगल प्रवेश में ये धर्मालुजन हुए शामिल- संजय उद्यान में आयोजित धर्मसभा में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, सकल जैन समाज अध्यक्ष जयकुमार बड़जात्या, संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, महामंत्री मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष भरत ऋषभ कोठारी, सकल जैन समाज के पूर्व अध्यक्षगण प्रदीप कीमती, राजमल गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल हक्कुभाई, मंगेश भाचावत एडवोकेट, राजकुमार बाकलीवाल, उपसंयोजक अरविन्द मेहता, संजय मुरड़िया, अशोक मारू खानपुरा, सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सौरभ विनायका, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका दिनेश बाकलीवाल, निवृत्तमान अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। आचार्य श्री के मंगल प्रवेश में सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, समाजसेवी, शांतिलाल बड़जाात्या, विजेन्द्र सेठी, राजकुमार पाटनी शरद गांधी, नेमकुमार गांधी, अरविन्द मेहता, आदिश गर्ग, सुरेश जैन तेलवाला, राजमल गर्ग अंकित, रमेश गर्ग एमपीईबी, अमित गोदावत, भूपेन्द्र बड़जात्या, सनद गांधी, कपिल भण्डारी, सुरेश मिण्डा, अजीत बण्डी, दिनेश बाकलीवाल, उज्जवल मेहता, अशोक पाटनी, अनिल जैन नगरीवाला, दिलीप जैन आरआरबी, अमित बाकलीवाल, विकास भण्डारी सीए, संजय जैन श्वेता, सुरेन्द्र नलवाया, संजय दक जिला पंचायत, विजय बम्बोरिया, नीतिन जैन भावगढ़वाला, कमल विनायका, हेमंत जैन निम्बोदवाला, प्रवीण राठौर, रितेश भगत, दिलीप रांका, दिलीप डांगी, पारसमल जैन सुवासरावाला, राजेश संचेती, अशोक उकावत, मनोहर नाहटा, कपिल भण्डारी, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, पिंकेश चौरड़िया, सुनील दक, अभिषेक ट्रेवल्स, कमलेश कटारिया, हेमंत चण्डालिया, राहुल जैन किलोस्कर, हिम्मत लोढ़ा, विनोद कुदार, रत्नेश कुदार, नवीन सकलेचा, शेखर कासमा, विमल जैन मच्छीरक्षक, विजय खटोड़, विमल पामेचा, कांतिलाल रातड़िया, अनिल संघवी, सिद्धार्थ अग्रवाल, नाना अग्रवाल, अशोक झेलावत, दिलीप अग्रवाल, सुनील बालावत, अनिल बालावत, राकेश दुग्गड़, मोहित जैन गर्ग, मुकेश खमेसरा, विपिन संघवी, मनीष बोहरा, कमल कच्छारा, अशोक कर्नावट, कमल कोठारी, राकेश जैन, सुभाष नाहर, पंकज मुरड़िया, नरेन्द्र मेहता, विनोद उकावत, निर्विकार रातड़िया आशीष उकावत, राजीव मेहता, पवन जैन एचएम, अजय फाफरिया भी शामिल हुए।
———-
जीतो की महिला इकाई के आव्हान पर हुए नवकार महामंत्र के जाप- आचार्यश्री के संजय उद्यान में आगमन के पूर्व प्रातःकाल 7.30 से 9 बजे तक जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) की महिला इकाई के आव्हान पर नगर के जैन परिवारों के सदस्य हजारों की संख्या में पहुंचे और उन्होंने सकल जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित धर्मसभा में नवकार महामंत्र के जाप किये। महिला व पुरुषों ने अलग-अलग कतारबद्ध बैठकर एक घण्टे से अधिक समय तक बैठकर नवकार महामंत्र के जाप किये। विश्व नवकार महामंत्र दिवस 9 अप्रैल के उपलक्ष्य में पूरे विश्व में जैन परिवारों के द्वारा किये जा रहे जाप के अंतर्गत मंदसौर में भी सकल जैन समाज व जीतो की महिला इकाई के द्वारा संजय उद्यान में नवकार महामंत्र के जाप का आयोजन किया गया। इस जाप हतु जीतो को 1440 श्रावक श्राविकाओं ने समय से पहले पंजीयन भी कराया था। जाप के अनुष्ठान में लगभग 2 हजार से अधिक धर्मालुजन शामिल हुए। जाप के आयोजन में श्रीमती अमिषी अंकीत कीमती, अप्रा हर्षित सोनगरा, नेहा कपिल भण्डारी, दिव्या पिंकेश चौरड़िया, पूजा नेमकुमार गांधी, निशा सौरभ बाकलीवाल, शालिनी उत्तम जैन सहित जीतों संगठन से जुड़ी महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही।