More
    Homeप्रदेशतीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज के तत्वावधान...

    तीर्थंकर श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव पर सकल जैन समाज के तत्वावधान में विशाल चल समारोह निकाला गया

    महावीर अग्रवाल

     मन्दसौर १० अप्रैल ;अभी तक ;   सकल जैन समाज मंदसौर के तत्वावधान में तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रभुजी के जन्मकल्याणक पर सकल जैन समाज के द्वारा मंदसौर नगर में विशाल चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह बैण्ड बाजे के साथ जीवागंज स्थित राजेन्द्र विलास से प्रारंभ हुआ तथा नयापुरा, वरूणदेव मंदिर चौक, अशेक टॉकीज रोड़, गणपति चौक, गुरू राजेन्द्रसूरि शताब्दी मार्ग, धानमण्डी, सदर बाजार, आजाद चौक, कालाखेत रोड़ नं. 3, कालाखेत रोड़ नं. 1, अग्रसेन मार्केट मार्ग, दयामंदिर रोड़, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, महू-नीमच रोड़ होते हुए संजय गांधी उद्यान पहुंचा। मार्ग में कई संस्थाओं, मई समाजों व कई प्रतिष्ठित परिवारों के द्वारा चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह में शािमल समारोज के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश मोदी (डायरेक्टर पारस टीवी व सदस्य राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग), विशिष्ट अतिथि श्री कुलदीप जैन (प्रधान न्यायाधीश जिला न्यायालय नीमच), श्री तल्लीन बड़जात्या (इंदौर ब्यूरो चीफ पारस टीवी), सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री जयकुमार बड़जात्या, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, विधायक श्री विपिन जैन, महामंत्रीगण मनीष सेठी, सुनील तलेरा, प्रतापसिंह कोठारी, कोषाध्यक्ष भरत ऋषभ कोठारी, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सौरभ विनायका, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री श्रीमती सारिका दिनेश बाकलीवाल का पूरे चल समारोह के मार्ग में जगह जगह स्वागत सत्कार किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जैन समाज की विभिन्न इकाईयों ने अतिथिगणों व सकल जैन समाज के पदाधिकारियों का माला पहनाकर, शाल श्रीफल भेंटकर, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर्व की शुभकामनाएं दी।
    आदिवासी भगोरिया नृत्य व राजस्थानी नृत्य बना आकर्षण का केन्द्र- पुरे चल समारोह के मार्ग में झाबुआ से आये आदिवासी कलाकारों का भगोरिया नृत्व व राजस्थानी लोक नृत्यको का राजस्थानी नृत्य आकर्षक का केन्द्र रहे। आदिवासी वेशभूषा में युवक युवतियों ने धनुष बाण लेकर चल समारोह के पूर्व मार्ग में भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति दी। चार राजस्थानी लोक नृत्य कलाकारों ने राजस्थानी वेशभूषा पहनकर राजस्थानी लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले नृत्य की प्रस्तुतियां दी। इन दोनों नृत्यों के कारण चल समारोह की भव्यता ऐतिहासिक रही।
    जगह-जगह लगे स्वागत मंच, इन संस्थाओं ने किया स्वागत- पूरे चल समारोह के मार्ग में जैन समाज के कई जैन श्रीसंघों, जैन सोश्यल ग्रुप, जैन समाज के विभिन्न इकाइयों के मंच भी आकर्षण का केन्द्र रहे। मंदसौर नगर में चल समारोह के दौरान लगभ सवा सौ से धिक स्थानों पर चल समारोह का स्वागत हुआ। नयापुरा रोड़ पर आदिनाथ गु्रप व आदिनाथ वस्त्रालय परिवार, जैन श्वेताम्बर युवक महासंघ व जयेश डांगी परिवर ने स्वागत किया। अशोक टॉकीज रोड़ व गणपति चौक में नई पौशधशाला जनकूपुरा, बड़े साथ ओसवाल युवा इकाई, महावीर जिनालय नया मंदिर व जूना मंदिर, जनकूपुरा सकल जैन समाज, त्रिस्तुतिक संघ जनकूपुरा, अन्नक्षेत्र न्यास कमेटी ने स्वागत किया। राजेन्द्र सूरिशताब्दी मार्ग पर अग्रवाल दिगम्बर जैन समाज नेमीनाथ मंदिर, संधवी परिवार, लोढ़ा परिवार, मिण्डा परिवार ने स्वात किया। धानमण्डी में अभिनंदन नगर दिगम्बर जैन समाज एवं ट्रस्ट, मेहता परिवार, बड़े साथ ओसवाल महिला मण्डल ने स्वागत किया।  सदर बाजार में स्थानीय व्यापारीगणों के द्वाराा स्वागत किया गया। कालाखेत के विभिन्न मार्गों पर अग्रवाल समाज देशी पंचायत, राधा स्वीट्स परिवार, जैन सोश्यल ग्रुप मेन, दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने स्वागत किया। कालाखेत में ही बड़े साथ ओसवाल समाज, नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन सोश्यल ग्रुप, जैन दिवाकर मुल बहू मण्डल, राजेन्द्र जैन नवयुवक मण्डल, जीतो महिला विंग ने स्वागत किया। दया मंदिर रोड़ व उसके पास गौशाला मार्केट क्षेत्र में सकल दिगम्बर जैन युवा प्रकोष्ठ, वीर ग्रुप व दोषी परिवार, महावीर इंटरनेशनल, शांतिलाल भण्डारी परिवार, राजमल गर्ग परिवार, जिला राजपूत समाज, हुमड़ जैन समाज व हुमड़ महिला मण्डल, जैन भटेवरा युवा प्रकोष्ठ, गोपालकृष्ण गौशाल परिवार, नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन समाज, केसरिया आदिनाथ श्रीसंघ, जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ, जैन दिवाकर विचार मंच, सिंदपन गौशाला ट्रस्ट एवं भाजपा परिवार ने स्वागत किया। युवराज क्लब क्षेत्र में जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, नाकोड़ा पार्श्वनाथ जैन संघ (पद्मावति नगर अभिनंदन), जैन दिवाकर नवयुवक परिषद ने स्वागत किया। गांधी चौराहा पर जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, ओसवाल लोढ़साथ जैन समाज, जैन इलीट क्लब, जैन खण्डेलवाल सरावगी समाज, सकल दिगम्बर जैन समाज, जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड, साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ ने स्वागत किया। सिविल हॉस्पिटल रोड़ व बीपीएल चौराहा पर जयकुमार बड़जात्या मित्र मण्डल, आदिनाथ जैन मंदिर नयापुरा, खरतरगच्छा श्रीसंघ ने स्वागत किया। महू- नीमच रोड़ पर दशपुर मण्डी व्यापारी संघ, श्री आराधना भवन मंदिर ट्रस्ट व श्रीसंघ, श्री श्रेयांसनाथ मंदिर संघ, श्री साधुमार्गी जैन संघ, वीरवाल जैन परिवार, पामेचा परिवार, सुराना परिवार दलौदा, जिला धार्मिक उत्सव समिति ने स्वागत किया। इन सभी संस्थाओं के द्वारा अतिथिगणों व सकल जैन समाज के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img