महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ३ अप्रैल ;अभी तक ; श्री साधुमार्गीय शान्त क्रांति जैन श्रावक संघ, मन्दसौर द्वारा हुक्मगच्छाधिपति, नानेश पट्टधर, समरस शिरोमणि, प्रज्ञानिधि आचार्य प्रवर 1008 श्री विजयराज जी महाराज सा. के आज्ञानुवर्ती महासतियां श्री किर्ति श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 6 के सानिध्य में 5 से 7 अप्रैल तक त्रिदिवसीय लाइफ मैनेजमेंट शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक नवकार भवन, मन्दसौर पर किया जा रहा है।
उक्त जानकारी संघ अध्यक्ष विमल पामेचा व महामंत्री शेखर कासमा ने देते हुए बताया कि 5 अप्रैल शनिवार को भाषा मैनेजमेंट, 6 अप्रैल रविवार को भोजन मैनेजमेंट एवं 7 अप्रैल 2025 सोमवार को भाव मैनेजमेंट कि जानकारी दी जावेगी।
उक्त शिविर में पुरुष वर्ग के लिए सफेद वस्त्र एवं महिला वर्ग के लिए लाल वस्त्र पहन कर आवें।
उक्त शिविर में अधिक से अधिक श्रावक श्राविकाओं को लाभ लेने की अपील की गयी है।
उक्त जानकारी संघ अध्यक्ष विमल पामेचा व महामंत्री शेखर कासमा ने देते हुए बताया कि 5 अप्रैल शनिवार को भाषा मैनेजमेंट, 6 अप्रैल रविवार को भोजन मैनेजमेंट एवं 7 अप्रैल 2025 सोमवार को भाव मैनेजमेंट कि जानकारी दी जावेगी।
उक्त शिविर में पुरुष वर्ग के लिए सफेद वस्त्र एवं महिला वर्ग के लिए लाल वस्त्र पहन कर आवें।
उक्त शिविर में अधिक से अधिक श्रावक श्राविकाओं को लाभ लेने की अपील की गयी है।