More
    Homeप्रदेशदलौदा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर पूर्व विधायक यशपाल सिंह...

    दलौदा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र खोलने को लेकर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया से मिले जनभागीदारी अध्यक्ष धनोतिया 

    महावीर अग्रवाल
    मंदसौर । दलौदा २० फरवरी ;अभी तक ;    स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा में 2018 से बीए बीकॉम बीएससी संकाय के अंतर्गत बहुसंकाय विषय जिसमें बीएससी कंप्यूटर विज्ञान भी संचालित हो रहे है। वर्ष 2023 में महाविद्यालय का नवीन भवन का लोकार्पण हुआ है।
                                     महाविद्यालय में दलौदा नगर के ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 1800 से अधिक छात्र छात्राएं वर्तमान में नवीन भवन में अध्ययनरत हैं महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष हेमंत धनोतिया ने बताया कि दलौदा महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र नहीं हे जिसके कारण छात्र छात्राओं को परीक्षा देने के लिए मंदसौर स्नातकोत्तर महाविद्यालय जाना पड़ता हे दलौदा महाविद्यालय का बड़ा भवन बनकर तैयार हे छात्र छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए दलौदा महाविद्यालय में ही परीक्षा सेंटर हो उसको लेकर पूर्व विधायक माननीय यशपाल सिंह सिसोदिया से श्री धनोतिया ने भेंट की जिस पर श्री सिसोदिया ने तत्काल के छात्र हित हो देखते हुए दूरभाष पर उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विक्रम विश्वविद्यालय का परीक्षा केंद्र खुलवाने का आग्रह किया हैं। श्री सिसोदिया द्वारा तत्काल विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के परीक्षा नियंत्रक को दूरभाष पर दलौदा कॉलेज को इसी सत्र से परीक्षा केंद्र बनाने हेतु निर्देश दिए तथा अग्रणी प्राचार्य मंदसौर को दलौदा कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने के संबंध आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध करने के लिए कहा। जिस पर अग्रणी प्राचार्य श्री जे एस दुबे द्वारा सहमति दी गई।
                                    ज्ञातव्य है कि दलौदा महाविद्यालय के विद्यार्थी 20 किमी दूरी तय करके मंदसौर परीक्षा देने हेतु जाते है। जिससे अनेक बार ग्रामीण क्षेत्रों से परिवहन के साधन न मिलने पर परीक्षा से वंचित भी रह जाते है। इस विषय को लेकर अनेक बार छात्र छात्राओं के अभिभावक जनभागीदारी अध्यक्ष श्री धनोतिया से भी मिले ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img