महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १६ मार्च ;अभी तक ; दशपुर अकाउंटेंट एसोसिएशन मंदसौर का होली मिलन समारोह एवं मीटिंग का आयोजन स्थानीय दशपुर कुंज में दिनांक 16 मार्च, रविवार को किया गया। जिसमें एसोसिऐशन से जुड़े बड़ी संख्या में अकाउटेंट ने उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाई व होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसोसिएशन की विभिन्न गतिविधियों को लेकर भी चर्चा हुई एवं निर्णय लिये गये।
इस अवसर पर एसोसिएशन के मोहनलाल कुमावत, चन्द्रेश बाफना, यशवंत पोखरना, अभय नाहर, कैलाश सोनी, हेमन्त जैन, अजय फांफरिया, संदीप डांगी, ललित काबरा, महेश सौलंकी, लक्ष्मीनारायण गोयल, नीतिन गर्ग, यशवंत गोयल आदि उपस्थित थे। आभार एसोसिएशन सचिव ललित काबरा ने माना।