महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ फरवरी ;अभी तक ; देश का पहला क्रांतिकारियों के लिए समर्पित संगठन दशपुर जागृति संगठन के मंदसौर नगर को क्रांतिकारियों की नगरी बनाने के कड़ी में चौथा संकल्प नगर पालिका परिषद ने पूरा करते हुए अपनी परिषद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा लगाने के निर्णय को बहुमत से पारित किया व संगठन की मांग को महत्व दिया। इसको लेकर संगठन ने धन्यवाद पत्र राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर को वैदिक मत्रों के साथ पुष्प हारों के साथ स्वागत करते हुए दिया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद बंसीलाल गुर्जर ने कहा मंदसौर के लिए यह गौरवशाली पल शीघ्र देखने को मिलेगा। नगर की पहचान क्रांतिकारियों की नगरी से पहचानी जाएगी। इसमें संगठन के योगदान को ध्यान रखते हुए उनकी भावनाओं के अनुरूप कार्य होगा।
नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर ने कहा यह कार्य पूरी परिषद के सहयोग से संभव हुआ है। 40 ही पार्षदों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के लिये सहमति प्रदान की है।
संगठन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम में 40 ही पार्षदों को संगठन की क्रांतिकारी तस्वीर भेंट करते हुए उनका सम्मान किया जाएगा और संगठन की अंतिम मांग नगर में क्रांतिकारी चौराहा भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के नाम पर अंतिम मांग के लिए भी परिषद को आने वाले समय में 40 से पार्षदों के समक्ष मांग पत्र दिया जाएगा। संगठन के इस सफलता में पूरे संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने 15 वर्षों से तन मन धन से जो सहयोग किया है उनमें सभी में हर्ष की लहरें है। यह जानकारी संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोम द्वारा दी गई।