महावीर अग्रवाल
मंदसौर १९ मई ;अभी तक ; दशपुर रंगमंच ने देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत संगीत संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत अभय मेहता ने ‘‘ऐ मेरे प्यारे वतन, ऐ मेरे बिछड़े चमन’’ से करी। सतीश सोनी ने ‘‘धरती सुनहरी अम्बर नीला, ऐसा देश है मेरा’’ गाया। आबिद शाह ने गीत ‘‘जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा’’ गाकर माहौल देशभक्तिपूर्ण किया। आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने ‘‘नफरत की लाठी तोड़ों’’ गाया। श्याम गुप्ता ने गीत ‘‘भारत का रहने वाला हूॅ भारत की बात सुनाता हूॅ‘‘ । सिमरन ने गीत ‘‘ मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये चमन’’ सुनाया। राजा भैया ने ‘‘यह देश है वीर जवानों का’’ सुनाकर महफील में जोश भरा।
तरंग शुक्ला ने गीत ‘‘ए वतन मेरे आबाद रहे तू’’ सुनाया। यशीता दवे ने गीत ‘‘छोड़ो कल की बाते कल की बात पुरानी‘‘ सुनाया। ललिता मेहता ने लता मंगेशकर के प्रसिद्ध देशभक्ति गीत ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’‘ सुनाया।
संचालन करते हुए अभय मेहता ने कहा कि यह प्रोग्राम अमर शहीदों के नाम है। आभार ललिता मेहता ने