More
    Homeप्रदेशदहेज के लोभियों ने पुत्री को उतारा मौत के घाट, पिता ने...

    दहेज के लोभियों ने पुत्री को उतारा मौत के घाट, पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

    दीपक शर्मा
    पन्ना ३ अप्रैल ;अभी तक ;  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज दिनांक को राजकुमार पटेल द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है जिसमें बताया गया है कि उसकी पुत्री अभिलाषा पटेल का दिनांक 28/03/2025 को हत्या कर दी गई थी और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई जिसमें उसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान थे और उसकी हत्या को आत्महत्या साबित करने के लिए उसको फांसी के फंदे पर टांग दिया गया पुत्री को न्याय दिलाने पिता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाइए है।
    दीपेंद्र पटेल लड़की के भाई ने बताया कि उसकी बहन का विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 2023 में पन्ना जिले की सिमरिया थाना अंतर्गत रैकरा में विवाह किया था विवाह में भरपूर दहेज दिया गया जिसमें टीवी वाशिंग मशीन फ्रिज कलर टीवी एवं नगद पैसे 9 लाख रुपए दिए गए इसके बाद भी शादी के 2 महीने बाद ₹2 लाख और एक मोटरसाइकिल की डिमांड आ गई इसके बाद लड़की को ससुराल पक्ष के पति हरेंद्र पटेल एवं ससुर संतोष पटेल परेशान करने लगे और कहने लगे की अपने माता-पिता से पैसे लेकर आओ ।
    अभिलाषा पटेल ने यह पूरी बात अपने मां पापा को मायके पक्ष के लोगों को बताया उन्होंने कहा कि सब ठीक हो जाएगा पैसों की व्यवस्था करके कुछ पैसे तुम्हारे ससुराल पक्ष वालों को दे देंगे और मामला खत्म हो जाएगा पर वह ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने और मारपीट करते रहे दिनांक 28/03/2023 को उनके द्वारा पुत्री के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और जब पुत्री ने बेरहमी  से मारपीट के बाद दम तोड़ दिया तो आत्महत्या का रूप दे दिया गया और उसे फांसी के फंदे पर टांग दिया गया और नाटक करते हुए फांसी दिखाई गई जो सरासर झूठ है।
    राजकुमार पटेल ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए उसमें कहा गया कि पुत्री को जब फांसी पर लटका देखा तब उसके शरीर पर गंभीर चोटे थी जिसको हम लोगों ने मौके पर जाकर देखा और पुलिस एवं तहसीलदार महोदय को भी बताया गया बेटी की हत्या गंभीर मारपीट के बाद की गई थी जिस कारण उसने दम तोड़ दिया और हत्या को फांसी साबित किया जा रहा है और अभी ससुराल पक्ष के किसी भी व्यक्ति पर मामला पंजीकृत नहीं किया गया है मामले को पुलिस द्वारा निपटने का प्रयास किया जा रहा है संबंधित मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img