महावीर अग्रवाल
मंदसौर ५ मार्च ;अभी तक ; पुष्पगिरी तीर्थ क्षेत्र में आयोजित दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीनियर सिटीज़न मंदसौर के 25 सदस्यों ने भाग लिया।

सीनियर सिटीज़न मंदसौर ग्रुप के साथियों द्वारा आनंदपूर्वक एवं हर्षाेल्लास के साथ मंदसौर से यात्रा प्रारम्भ कर दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल पर आयोजकों द्वारा तिलक लगा कर माला पहना कर ग्रुप के सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया गया ।
समारोह के प्रारंभ में शहनाइयों की धुन व इंद्र धनुषी आतिशबाजी के साथ 1500 सदस्यों की उपस्थिति में ध्वजारोहण ग्रुप के सरंक्षक श्री दीपक- सुशीला भूता द्वारा किया गया व सामूहिक जैन जन गण मंगल गीत की शानदार प्रस्तुति दी गई।
ग्रुप सदस्यों द्वारा आकर्षक ड्रेस पहनकर एवं नाचते झूमते हुए बैनर प्रजेंटेशन किया गया जिसका सदन ने तालियों की गडगडाहट के साथ अभिवादन किया।
परामर्शदाता श्री जैन ने बताया की दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप फेडरेशन की देश भर में लगभग 350 शाखाएं है, फेडरेशन के इस राष्ट्रीय अधिवेशन में भारत के सभी रीजन से 81 ग्रुप के लगभग 1500 सदस्यों ने विभिन्न वेशभूषा मे नाट्य प्रस्तुति कर सहभागिता की ।
संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, वर्ष 2025 के वर्तमान अध्यक्ष पं. श्री अरविन्द जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश गर्ग, श्री अजीत जैन बंडी, उपाध्यक्ष श्री विनोद सिंहल ने अध्यक्ष श्री महावीर कोटड़िया सचिव दिलीप कुमार जैन भोलिया को ग्रुप को गौरवान्वित कर नई ऊंचाइयां प्रदान करने पर बधाइयां दी गई।
अध्यक्ष श्री महावीर कोटड़िया ने इस उपलब्धि को संस्था के सभी सदस्यों की सामूहिक मेहनत, सहभागिता, और समाज के प्रति उनके समर्पण का परिणाम बताया।
संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, वर्ष 2025 के वर्तमान अध्यक्ष पं. श्री अरविन्द जैन, पूर्व अध्यक्ष श्री जगदीश गर्ग, श्री अजीत जैन बंडी, उपाध्यक्ष श्री विनोद सिंहल ने अध्यक्ष श्री महावीर कोटड़िया सचिव दिलीप कुमार जैन भोलिया को ग्रुप को गौरवान्वित कर नई ऊंचाइयां प्रदान करने पर बधाइयां दी गई।
अध्यक्ष श्री महावीर कोटड़िया ने इस उपलब्धि को संस्था के सभी सदस्यों की सामूहिक मेहनत, सहभागिता, और समाज के प्रति उनके समर्पण का परिणाम बताया।