महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ फरवरी ;अभी तक ; पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि महात्मा गांधी के मार्ग पर चलने वाला व उनके विचारों को अंगीकार करने वाला ही गांधीवादी कहलाता है । वर्तमान समय में देश में एक चुनौती बनकर उभरी है वह चंद पूंजीपति घरानो की राजनीति में दखलअंदाजी का होना ,जो देश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है । यह पूंजीपति वर्ग अपने फायदे के लिए लोकतंत्र को मजबूत करने वाली शक्तियों को कमजोर कर रहा है । हमें इसके खिलाफ लड़ना होगा । यह समस्या आज पूरे विश्व फैल चुकी है । पूरे विश्व में किस देश में कौन सी सरकार आएगी इसको पूंजीपति अभी वर्तमान में तय कर रहे हैं।अगली सदी कौन सी होगी वह हिंद स्वराज की होगी। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जमीनी स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ।
उक्त विचार सुश्री नटराजन ने उन्हें कांग्रेस हाई कमान द्वारा तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम में विधायक विपिन जैन और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका सम्मान किए जाने पर संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि एक समय था जब संयुक्त राष्ट्र में कम से कम मानवतावादी मूल्य पर बात होती थी अब वहां पर गज में बांग्लादेश में क्या हो रहा है उन्हें कोई मतलब नहीं है सीरिया में लोग अलग-अलग मुल्कों में शरणार्थी बनकर जाना चाहते लेकिन उनका कोई लेने को तैयार नहीं है आज विश्व में 65 मिलियन लोग अभी शरणार्थी हैं उनका कोई मुल्क नहीं है लेकिन उनका कोई लेने को तैयार नहीं है। दलाई लामा को भारत ने बना दी उसे वक्त का जिक्र करते हुए सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि हम अपने आप को विश्व गुरु कहते हैं लेकिन हमारे पास पीड़ित मानवता के लिए कोई जगह नहीं है आज यह बात हमारी नहीं पूरी दुनिया की है। उन्होंने कॉरपोरेट के ऊपर जमकर हमला बोलते हुए कहां की हमारे लोगों पर इनका कब्जा है ।
सुश्री नटराजन ने कहा कि अब अगर आधुनिकता को परिभाषित करना है तो आगामी साड़ी किसकी होगी कहना पड़ेगा अगली सदी हिंद स्वराज की होगी जिस तरह लोकतंत्र की है उसकी होगी। श्री राहुल गांधी के बारे में उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परिकल्पना श्री राहुल गांधी ने क है
संवैधानिक मूल्यों के आधार पर राजनीति को तैयार करने का काम श्री राहुल गांधी कर रहे हैं। मैं इस बात से सहमत हूं कि संगठन को ऐतिहासिक चुनौतियां हे।
फेसबुक और गूगल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनका संचालन हमारे देश में बैठे हुए यह नहीं कर रहे हमारे देश में चुनाव के परिणाम क्या लाना है यह करते हैं यह हमारे सामने चुनौती है इन तत्वों के सामने हमने चुनाव जुड़े हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता जो करुणा उत्साह मानवता वादी मूल्यों को अपने दिल में रखकर लाई को लड़ते हैं उनके बड़े पद , ओहदे पर और कोई हो नहीं सकता। कांग्रेस का कार्यकर्ता होना आज सबसे बड़े पद की बात हे। उन्होंने उन्होंने कहा कि मेरी परिवार की पष्ठभूमि राजनीति की नहीं है सामाजिक आर्थिक न्याय की परिकल्पना श्री राहुल गांधी ने की है उसका काम हम कार्यकर्ता कर सकेंगे।
सुश्री नटराजन ने कहां की देश में पीड़ित मानवता की सेवा के लिए इस सरकार को कोई परवाह नहीं पूरे देश में कॉर्पोरेट हावी है । वर्तमान परिस्थितियों से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ता पार्टी के साथ खड़ा है वही असली कांग्रेस कार्यकर्ता है । मैं भी एक कार्यकर्ता हूं । सुश्री नटराजन ने कार्यकर्ताओं के स्वागत सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं आपके स्वागत,सम्मान से अभीभूत हूं आपके मान सम्मान को कभी कम होने नहीं दूंगी ।
जिला मुख्यालय पर ज़िले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज तेलंगाना राज्य की प्रभारी बनाए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गांधीवादी नेता पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन का स्वागत, सम्मान समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर किया गया । जिले भर से आए कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगह मंच लगाकर सुश्री नटराजन का स्वागत सत्कार किया । इस स्वागत सम्मान कार्यक्रम में पूरे संसदीय क्षेत्र मंदसोर नीमच जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए ।
स्वागत सम्मान समारोह के इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने कहा कि मैं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करता हूं कि सामान्य परिवार से आने वाली व छात्र राजनीति से शुरुआत कर यहां तक पहुंचने वाली मंदसौर संसदीय क्षेत्र की शख्सियत सुश्री मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना राज्य का प्रभार दिया में आशा करता हूं कि सुश्री नटराजन के नेतृत्व में तेलंगाना राज्य में कांग्रेस पार्टी और मजबूत हो कर दूसरी बार तेलंगाना राज्य में सरकार बनाएगी । इस अवसर पर मंदसौर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे श्री दिलीप गुर्जर ने कहा कि राजनीति में अक्सर लोग पैसा बना लेता हे पर मीनाक्षी जी ने पैसा नहीं बनाया वरन पार्टी के हर आदेश पर संगठन में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत बनाया । वर्तमान समय में पार्टी संगठन में नए व्यक्तियों को जिम्मेदारी मिलेगी । पार्टी संगठन का अब छोटे चुनाव पर ज्यादा फोकस होगा, पार्टी फिर से मजबूत हो कर उभरेगी । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल ने कहा गीता में लिखा है कर्म करो कर्म करोगे तो फल मिलेगा पर आज राजनीति में लोग कर्म करने से पहले फल चाहते हैं पर बिना कर्म के इस दुनिया में फल नहीं मिलता है चाहे वह कौन सा भी क्षेत्र हो । सुश्री मीनाक्षी जी ने पार्टी में अच्छे कर्म किए उसी के फल स्वरुप उन्हें तेलंगाना राज्य का प्रभार देखकर बड़ी जिम्मेदारी पार्टी ने उनको सौंपी है । हर नेता व कार्यकर्ता कि नियत और नीति में ईमानदारी होनी चाहिए तभी वह आगे बढ़ता है ।
इससे पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में सुश्री मीनाक्षी नटराजन का जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में उनका स्वागत जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने शाल, प्रतीक चिन्ह,फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत सम्मान किया गया । वही दूर-दूर से आए कार्यकर्ताओं ने फूलमाला, प्रतीक चिन्ह, बुके भेंट कर स्वागत किया । इस स्वागत सम्मान समारोह को संबोधित करने वालों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी में सर्वश्री महेंद्र सिंह गुर्जर, परशुराम सिसोदिया, सोमिल नाहटा , मुकेश पोरवाल निडर,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया, पूर्व विधायक नव कृष्ण पाटिल, इष्टा भाचावत ,मनजीत सिंह टुटेजा, सुवासरा विधानसभा आदि ने भी इस अवसर पर संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सचिव सुनीता बंडी ने किया आभार जिला कांग्रेस कार्यालय मंत्री सुनील बसेर ने माना ।