देवेश शर्मा
मुरैना 10अप्रैल ;अभी तक ; मुरैना जिले के अंबाह कस्बे के पिनाहट रोड पर मिडेला तिराहे पर दो छात्र गुटों में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चल गई। इस घटना में एक व्यक्ति अजय तोमर की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुल तीन गंभीर रूप से घायल हुए है जिनमें दूसरे पक्ष के दो लोग भी शामिल हैं। एक दुकानदार की जांघ में गोली लगी है। हमले के पीछे दोनों पक्षों के लोगों के बीच पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है। दुकानदार सत्यवीर का मुरैना जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो लोगों को ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना बुधवार शाम 7 बजे के लगभग की है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि, छात्र गुट अमनदीप तोमर तथा अजय तोमर के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी बीच अजय तोमर ने अपने साथी आर्यन तोमर के साथ मिलकर अमनदीप तोमर पर हमला बोल दिया। दोनों लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर मिडेला गांव के तिराहे पर आए। वहां दोनों ने अमनदीप तोमर पर हमला बोल दिया तथा फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में अमनदीप के गोली लग गई। बदले में अमनदीप ने भी गोली चलाई जिसमें अजय और आर्यन तोमर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में अजय तोमर 30,की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जिस समय दोनों पक्षों के बीच में फायरिंग हो रही थी। दुकानदार सतवीर तोमर अपनी दुकान पर बैठा था। एक गोली उसकी जांघ में आकर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस
फायरिंग की सूचना मिलने पर अंबाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबाह पहुंचाया। अंबाह से सभी को मुरैना रेफर कर दिया गया।
मुरैना में सत्यवीर तोमर तथा आर्य तोमर को लाया गया। सत्यवीर के केवल जांघ में गोली लगी थी, लिहाजा उसका। मुरैना जिला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। बाकी तीनों लोगों को ग्वालियर जे ए एच रेफर कर दिया गया है।
अंबाह थाना प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण दोनों पक्षों में गोली चली है। इसमें चार लोग घायल हुए हैं। सभी को यहां से रेफर कर दिया गया है। अजय तोमर नामक युवक की मौत हो गई है।