More
    Homeप्रदेशदो युवकों ने खुद को मारी गोली, मौतः प्रेम प्रसंग सहित दो...

    दो युवकों ने खुद को मारी गोली, मौतः प्रेम प्रसंग सहित दो अलग-अलग मामलों में किया सुसाइड; घटना सीसीटवी में हुई कैद 

    देवेश शर्मा
    मुरैना 24 फरवरी ;अभी तक ;  मुरैना शहर में अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया। पहली घटना में एक 26 वर्षीय युवक ने सोमवार सुबह अपने घर के पीछे बने मेरिज गार्डन में खुद को गोली मार ली। पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है।
    वहीं दूसरी घटना में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने रविवार रात को अपने भाई की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोलीमारी है। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
    सीएसपी दीपाली चंदौरिया ने बताया कि बड़ोखर थाना क्षेत्र निवासी सोनू उपाध्याय (26) ने सोमवार सुबह करीब 5 बजे अपने घर के पीछे बने परी मैरिज गार्डन में खुद को गोली मार ली, घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। सोमवार को युवक के शव का पीएम किया गया।
    पूरी घटना मैरिज गार्डन के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। युवक सुबह करीब 5 बजे अकेले मैरिज गार्डन में पहुंचा और उसने अवैध कट्टे को अपनी कनपटी पर रख खुद को गोली मार ली। घटना के बाद से परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
    मामले में मुरैना सीएसपी दीपाली चंदोलिया ने बताया कि बड़ोखर के युवक सोनू उपाध्याय ने खुद को अवैध हथियार से गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव का पीएम करवाया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
    एक.दूसरे मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने रविवार रात को अपने भाई की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारी है।
    बता दें कि, रिहान (18) अपने भाई के साथ वाटर वर्कर्स कॉलोनी में शासकीय आवास में रहते हैं। उसका भाई इमरान मुरैना नगर पालिका में कर्मचारी हैं। रविवार रात को रिहान ने अपने भाई की लाइसेंसी राइफल से गोली मार मार ली।घटना के तुरंत बाद उसे जिला अस्पताल मुरैना लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को युवक के शव का पीएम किया गया । पुलिस के अनुसार पीएम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
    मुरैना कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र यादव ने बताया- कि 18 वर्षीय युवक ने रात में अपने भाई की लाइसेंस राइफल से गोली मार ली है। प्रथम दृष्टि या मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img