महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २४ फरवरी ;अभी तक ; स्थानीय स्नेह नगर में विराजित द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पर महिला भक्त मित्र मंडल के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह की रस्में की जा रही है। विवाह की मांगलिक बेलाओं की श्रृंखला में 24 फरवरी की दोपहर में महिलाओं द्वारा हल्दी की रस्म का आयोजन किया। जिसमें माता पार्वती को हल्दी लगाई गई तथा सभी उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को भी हल्दी लगाई।
आज 25 फरवरी को दिन में 3 बजे मेंहदी रस्म तथा शाम 8 बजे महिला संगीत का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व पर प्रातःकाल 4.00 बजे भस्म आरती कर उसके पश्चात अभिषेक होगा । उसके बाद पुनः एक भक्त द्वारा व्यक्तिगत अभिषेक व इसके बाद 12.15 से 4 बजे तक सार्वजनिक अभिषेक एवं हवन का आयोजन समिति की ओर से किया जाएगा। सायं 5 बजे से 7 बजे के दौरान महाकाल का श्रृंगार होगा। इसलिए 5 बजे से जलाभिषेक बंद कर दिया जाएगा। शाम को 7.30 बजे महाआरती व महाप्रसादी वितरण की जावेगी । जिसमें 251 लीटर की ठंडाई एवं 151 किलो साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद आने वाले भक्तों को वितरण किया जाएगा। सभी से सानुरोध निवेदन किया जाता हे कि अधिक से अधिक संख्या में आम जन मानस पधारकर महिला भक्त मित्र मंडल के द्वारा आम भक्तों के सहयोग से महाशिवरात्रि पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।आप सभी भक्त आम जनता अवश्य पधारे आपका स्वागत अभिनंदन है।
यह जानकारी मंदिर समिति की मीडिया प्रभारी श्रीमती किरण शर्मा ने दी।
यह जानकारी मंदिर समिति की मीडिया प्रभारी श्रीमती किरण शर्मा ने दी।