महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २५ मई ;अभी तक ; जिला धनगर गायरी समाज द्वारा मल्हारगढ़ तहसील की बैठक का आयोजन देवनारायण मंदिर नापाखेड़ा पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर द्वारा की गई। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिसके अंतर्गत जिला उपाध्यक्ष ईश्वर लाल धनगर सरपंच लुनाहेड़ा,तहसील अध्यक्ष मल्हारगढ़ शंभूलाल धनगर कनघट्टी मनोनीत किए गए। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाकर सामाजिक संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
जिला स्तर पर अहिल्या देवी जयंती का आयोजन, कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान, केरियर काउंसलिंग का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वरिष्ठ रामलाल धनगर मऊखेड़ी, कचरूलाल चडावत ,बद्रीलाल धनगर, विक्रम विद्यार्थी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदयाल धनगर जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर, जिला उपाध्यक्ष सुरेश धनगर , जिला कोषाध्यक्ष अंबालाल धनगर,डॉ प्रभुलाल धनगर , अंबालाल धनगर, नरेंद्र पाठोद, पुखराज चौहान ,जितेंद्र धनगर, यशवंत धनगर ,राहुल धनगर आदि समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंबालाल धनगर द्वारा ने किया व आभार जिला अध्यक्ष दशरथ धनगर ने माना।