More
    Homeप्रदेशधर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन और एडवेंचर खेलों का समागम दिखेगा अमरकंटक...

    धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन और एडवेंचर खेलों का समागम दिखेगा अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में 

    मोहम्मद सईद
    शहडोल 2 फरवरी ; अभी तक ; मध्यप्रदेश की जीवन रेखा, संस्कृति सलिला मां नर्मदा जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का शुभारम्भ 3 फरवरी को अमरकंटक में होने जा रहा है।आयोजन की सभी तैयारी अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है। अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित करने वाली मां नर्मदा की उद्गगम स्थली अनूपपुर जिले की धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक में तीन, चार एवं पांच फरवरी को तीन दिवसीय धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन और एडवेंचर खेलों का समागम अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में देखने को मिलेगा इस महोत्सव को और अधिक रोमांचक बनाने हेतु पहली बार रोमांचक गतिविधि के साथ ही टेंट सिटी, और लेजर लाइट शो आयोजन को भव्यता प्रदान करेगा।
    मैकल पार्क में 3 को सुबह योगाभ्यास
    नर्मदा जयंती 4 फरवरी के एक दिन पूर्व से आरंभ होने वाले इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में धर्म, संस्कृति, आस्था और पारंपरिक कला, भक्ति, धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ भव्यता एवं विविधता प्रदान करने के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित होगी। अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव की जानकारी देते हुए बताया कि 3 फरवरी से आरंभ होने वाले तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के पहले दिन 3 फरवरी को प्रातः 7 से 8 बजे तक अमरकंटक स्थित मैकल पार्क पर योगाभ्यास आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 10 से दोपहर एक बजे तक मां नर्मदा शोभा यात्रा मां नर्मदा मंदिर प्रांगण से दीनदयाल चौक तक आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात अखंड कीर्तन मां नर्मदा मंदिर परिसर में अपरान्ह एक बजे से प्रारंभ होगा। अमरकंटक नर्मदा महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर दो बजे से रामघाट अमरकंटक में आयोजित होगा। शांय 6:30 से रामघाट में महा आरती एवं लेजर लाइट शो आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 8 बजे से रामघाट परिसर में सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।
     4 को हंसराज रघुवंशी देंगे विशेष प्रस्तुति
    कलेक्टर श्री पंचोली ने बताया कि 4 फरवरी मंगलवार को प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास मैकल पार्क में, पूजन एवं हवन प्रातः 10 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में, कन्या भोज एवं महाप्रसाद दोपहर 12 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में, महाआरती एवं लेजर लाइट शो शाम 6:30 बजे से रामघाट पर, सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक रामघाट परिसर में तथा विशेष प्रस्तुति के रूप में भक्ति गीतों के प्रख्यात गायक बाबा हंसराज रघुवंशी द्वारा शाम 8 से सर्किट हाउस अमरकंटक के पीछे स्थित मेला ग्राउंड में दी जाएगी।
    5 को सांस्कृतिक संध्या, सम्मान समारोह के साथ समापन
    अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के तहत तीन दिवसीय आयोजन का समापन 5 फरवरी बुधवार को आयोजित होगा। अनूपपुर कलेक्टर श्री पंचोली ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिवस प्रातः 7 बजे से 8 तक योगाभ्यास कार्यक्रम मैकल पार्क में दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक रामघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6:30 से महाआरती एंव लेजर लाइट शो रामघाट परिसर में तथा स्थानीय लोक कला मंच सांस्कृतिक संध्या एवं सम्मान समारोह शांय 8 बजे से रामघाट में आयोजित होगा। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन होगा।
    कलेक्टर श्री पंचोली ने पर्यटक, श्रद्धालुओं,  जनप्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारियों एवं कर्मचारियों से नर्मदा महोत्सव के दौरान धर्म, आस्था, ध्यान, योग, पर्यटन एवं सांस्कृतिक के अनोखे से समागम मे अपनी सहभागिता निभाने की अपील की है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img