More
    Homeप्रदेशधानमण्डी में ट्राफीक व्यवस्था सुधारी जाये, पार्किंग स्थल बनाया जाये, फुटकर किराना...

    धानमण्डी में ट्राफीक व्यवस्था सुधारी जाये, पार्किंग स्थल बनाया जाये, फुटकर किराना व्यापारी संघ ने नपाध्यक्ष, एसपी एवं सीएमओ को ज्ञापन देकर की मांग

    महावीर अग्रवाल 

    मन्दसौर ८ अप्रैल ;अभी तक ;   फुटकर किराना व्यापारी संघ, मंदसौर के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह को ज्ञापन देकर जनकूपुरा स्थित धानमण्डी क्षेत्र में ट्राफीक व्यवस्था सुधारने एवं पार्किंग सुविधा प्रदान करने की मांग की।
                                      दिये ज्ञापन में कहा कि फुटकर किराना व्यापारी संघ द्वारा जनकूपुरा स्थित धानमण्डी में ट्रॉफिक एवं पार्किंग संबंधी समस्याओं की ओर आपका ध्यानाकर्षण करवाया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से कहा कि शहर के मध्य स्थित व्यापारिक क्षेत्र धानमण्डी स्थित है। यहां अधिकांशतः किराना व्यवसायी अपना व्यापार करते है। जिससे मंदसौर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ग्राहकों की आवाजाही इस क्षेत्र में रहती है। यहां पर आये दिन पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था नहीं होने से प्रतिदिन जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा कई बार यातायात व्यवस्था बिगड़ जाती है। तथा आने वाले ग्राहक सड़कों पर वाहन खड़े करते है और यातायात समस्या उत्पन्न होती है। यहां पर पूर्व में लक्कड़पीठा में नगरपालिका एवं प्रशासन द्वारा पार्किंग की व्यवस्था रखी गई थी लेकिन वहां पर पार्किंग व्यवस्था हेतु शुल्क लिया जा रहा था। साथ ही तय शुल्क से भी अधिक राशि पार्किंग व्यवस्था में लगे कर्मचारियों द्वारा लिया जा रहा था। जिससे वह पार्किंग व्यवस्था चल नहीं पाई। अतः पार्किंग व्यवस्था को निःशुल्क करते हुए पुनः लक्कड़पीठा में पार्किंग व्यवस्था शुरू की जाए जिससे व्यापारी एवं ग्राहक यहां अपने वाहन खड़े कर सके और यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो। धानमण्डी क्षेत्र में कई लोगों द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिससे भी रोड़ सकरा हो जाता है इसलिये भी यातायात बाधित होता है अतः अतिक्रमण हटाया जाए। धानमण्डी क्षेत्र में नॉनवेज की दुकाने भी संचालित हो रही है। जिससे भी क्षेत्र में बदबू आती है। अतः इन्हें भी यहां से अन्यत्र स्थानांतरित करवाया जाए।
    इस अवसर पर फुटकर किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष अशोक कुमार कामरिया, महासचिव राजेश चाहुआ, सचिव देवेन्द्र गर्ग, वासुदेव कोठारी, अनिल मालू उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img