More
    Homeप्रदेशनगरपालिका द्वारा बकाया कर वसूली के लिए चलाया जा रहा है अभियान,...

    नगरपालिका द्वारा बकाया कर वसूली के लिए चलाया जा रहा है अभियान, 04 दुकानों को किया सील, 16.19 लाख रुपये वसूली की गई

    आशुतोष पुरोहित
     खरगोन 4 मार्च ;अभी तक ;    नगरपालिका द्वारा राजस्व वसूली के वरिष्ठालय एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशानुसार बकायादारों से वसूली कर बकाया जमा न होने पर नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही कर अब तक 65 बकायादारों के नल कनेक्शन काटे गए हैं। साथ ही दुकान किराया बकाया जमा नहीं करने पर आनंद नगर कपास मंडी की 04 दुकानों को सील किया गया है।
    मुख्य नगरपालिका अधिकारी एमआर निंगवाल ने बताया कि निकाय की बकाया राशि वसूली के लिए बकायादारों को समय-समय पर बिल, मांगपत्र, सूचनापत्र आदि जारी किये जा चुके है। इसके बावजूद भी बकाया राशि का भुगतान नहीं करने पर बकायादारों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। बकायाधारियों द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने पर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर की जाएगी।
    दुकान किराया वसूली के दौरान राजस्व अधिकारी महेश वर्मा, निरीक्षक राजेन्द्र चौहान द्वारा बकाया करदाताओें की चल अचल सम्पत्ति कुर्क की जाने की कार्यवाही की गई। जिसमें आनंद नगर कपास मंडी की 04 दुकानों के मालिक क्रमशः श्री नानुराम रूखडु पर 17 हजार 603 रुपये, श्री भगवान रूखडु पर 17 हजार 603 रुपये, नानुराम मांगीलाल पर 24 हजार 436 रुपये एवं राजेन्द्र रामकिशन पर 21 हजार 942 रुपये की राशि बकाया होने पर उनकी दुकानों को सील किया गया। इस कार्यवाही के दौरान 01 लाख 51 हजार 250 रुपये की दुकान किराया वसूली भी की गई।
    राजस्व अधिकारी वर्मा द्वारा बताया गया कि राजस्व वसूली के लिए निकाय के वसूली कर्मचारी डोर-टू डोर संपर्क कर वसूली की कार्यवाही कर रहे है। 03 मार्च को संपत्तिकर, जलकर, दुकान किराया एवं टीआईटी सहित कुल16 लाख 19 हजार 48 रुपये की वसूली की गई है। आगामी 08 मार्च की लोक अदालत के लिए बकायादारों को सूचना पत्र भी तामिल किये जा रहे है। बकायादारों द्वारा राशि का भुगतान नहीं करनेे पर नल कनेक्शन काटने की तथा वसूली की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
    नपा अध्यक्ष छाया जोशी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा समस्त नागरिकों से अपील कर अनुरोध किया कि वे नगरपालिका की समस्त बकाया राशि समय पर भुगतान कर नगरपालिका द्वारा की जाने वाली अशोभनीय कार्यवाही से बचे एवं एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें। नगरपालिका परिषद को नगर विकास में अपनी बकाया समय पर जमा कर सहयोग प्रदान करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img