महावीर अग्रवाल
मंदसौर २१ मई ;अभी तक ; लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय के छात्र नयन चौहान को स्वतंत्र तबला वादन के क्षेत्र में भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदाय की जाने वाली बहुप्रतिष्ठित छात्रवृत्ति प्राप्त हुई है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऊषा अग्रवाल ने बताया की नयन चौहान का चयन भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्वतंत्र तबला वादन के क्षेत्र में प्रदाय की जाने वाली छात्रवृत्ति हेतु हुआ है।
नयन अपने गुरु महाविद्यालय के सहायक व्याख्याता निशांत शर्मा के सानिध्य में सतत् अभ्यासरत रहे और कठिन परिश्रम कर यह उपलब्धि उन्होंने प्राप्त की है, मध्य प्रदेश में नयन के अलावा केवल 03 लोगों को यह उपलब्धि हासिल हो पाई है, यह छात्रवृत्ति गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत सीखने के लिए युवा कलाकारों को भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा दी जाती है। नयन चौहान ने पूर्व में भी महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए जालंधर हरि वल्लभ संगीत सम्मेलन प्रतियोगिता, विश्वविद्यालय स्तर प्रतियोगिता, विश्व संगीत योग दिवस उज्जैन आदि स्थानों पर सफल प्रस्तुतियां दी हैं।महाविद्यालय के पूर्व जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी, दीपक कुमार राव, अतुल साकेत, डॉ अल्पना रानी गांधी, सन्नाली शर्मा, आशीष जैन एवं समस्त स्टॉफ ने नयन चौहान को बधाई दी।