महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ फरवरी ;अभी तक ; मोदी सरकार सदैव ही सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ कार्य करती आ रही है। इस बजट में भी मध्यमवर्गीय वर्ग एवं छोटे व मझौले उद्योगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। नये आयकर बिल में भी अनेक ऐसे प्रावधानों को समाप्त किया गया है, जिनका कोई औचित्य नहीं बचा था।
उक्त विचार सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने व्यक्त किए। वे सीए ब्रांच व कर सलाहकार संघ मंदसौर द्वारा बजट 2025 विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इंस्टीट्यूट के सेंट्रल कौंसिल सदस्य व मुख्य वक्ता सीए पंकज शाह ने बजट के विभिन्न प्रावधानों की बारीकियों की व्याख्या करते हुए कहा कि इस बजट में अनेक जटिल प्रावधानों को समाप्त करने का प्रयास किया गया है। यह भी कहा कि अब हमें अपने क्लाइंट का आयकर रिटर्न भरते समय पूर्ण सावधानी रखना होगी क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के द्वारा आयकर विभाग ने काफी जानकारी एकत्र की हुई है और हमारी जरा सी भी असावधानी क्लाइंट को बड़ा नुकसान पहुॅंचा सकती है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रीजनल कौंसिल सदस्य सीए निर्भिक गाॅंधी ने आह्वान किया कि हम अपनी प्रैक्टिस में और भी अधिक अवसरों को खोजें और उन पर कार्य करें। सीए एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने क्लाइंट को करारोपण के साथ साथ उनकी बचत के उचित निवेश के बारे में भी काफी उपयोगी सलाह प्रदान कर सकता है। अपने उद्बोधन में आपने स्टार्टअप को स्थापित करने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने अपने स्वागत भाषण में पिछले एक वर्ष में मन्दसौर ब्रांच द्वारा की गयी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अत्यन्त छोटी ब्रांच होने के बावजूद भी हमारे द्वारा विभिन्न तात्कालिक विषयों पर सेमिनार आयोजित कर सदस्यों को लाभान्वित किया गया है।
मन्दसौर कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश पारिख ने संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर सलाहकार संघ द्वारा प्रतिमाह मीटिंग आयोजित की जाती है जिसमें समय समय पर विभिन्न कर प्रावधानों में हुए परिवर्तनों के बारे में चर्चा की जाती है।
अतिथि परिचय ब्रांच के सचिव सीए विकास भंडारी ने दिया।
सीए मोटो सांग सीए अर्पित नागर ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सीए सदस्यों की मार्गदर्शिका व वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी सीए आयुष जैन व सीए आशीष जैन के माध्यम से किया गया।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह सीए विजयसिंह पामेंचा, सीए वीरेन्द्र जैन, सीए दिनेश जैन, सीए राजेश मंडवारिया, सीए विनय अग्रवाल, सीए विकास भंडारी, सीए आयुष जैन, सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, मुकेश पारिख, महेश पारिख, लोकेन्द्र जैन, रमेश जैन आदि के द्वारा प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सीए राजेश मंडवारिया ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मन्दसौर ब्रांच के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने अपने स्वागत भाषण में पिछले एक वर्ष में मन्दसौर ब्रांच द्वारा की गयी गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि अत्यन्त छोटी ब्रांच होने के बावजूद भी हमारे द्वारा विभिन्न तात्कालिक विषयों पर सेमिनार आयोजित कर सदस्यों को लाभान्वित किया गया है।
मन्दसौर कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश पारिख ने संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर सलाहकार संघ द्वारा प्रतिमाह मीटिंग आयोजित की जाती है जिसमें समय समय पर विभिन्न कर प्रावधानों में हुए परिवर्तनों के बारे में चर्चा की जाती है।
अतिथि परिचय ब्रांच के सचिव सीए विकास भंडारी ने दिया।
सीए मोटो सांग सीए अर्पित नागर ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सीए सदस्यों की मार्गदर्शिका व वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी सीए आयुष जैन व सीए आशीष जैन के माध्यम से किया गया।
अतिथियों को स्मृति चिन्ह सीए विजयसिंह पामेंचा, सीए वीरेन्द्र जैन, सीए दिनेश जैन, सीए राजेश मंडवारिया, सीए विनय अग्रवाल, सीए विकास भंडारी, सीए आयुष जैन, सीए नयन जैन, सीए अर्पित नागदा, मुकेश पारिख, महेश पारिख, लोकेन्द्र जैन, रमेश जैन आदि के द्वारा प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया। आभार प्रदर्शन सीए राजेश मंडवारिया ने किया।