महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ अप्रैल ;अभी तक ; बड़े साथ ओसवाल महिला इकाई तत्वावधान में नवपद की आराधना में सामूहिक सामायिक में हुुआ श्रीपाल मयना सुंदरी नाटिका का सुन्दर चित्रण किया गया।
बड़े साथ महिला इकाई उपाध्यक्ष पायल जैन ने बताया की प्रत्येक सुदी ग्यारस को सामूहिक सामायिक की जाती है। इस बार विशेष रूप मे नवपद की विशिष्ट दिनों मे आई ग्यारस का बहुत महत्व है और नवपद के दिनों मे श्रीपाल मयणा सुंदरी की कथा सुनना ओर सुनाना अति श्रेयस्कर है। इस कारण श्रीपाल मयना सुंदरी नाटिका का सुन्दर चित्रण किया गया व इसी पर आधारित प्रश्न पूछे गए व लक्की ड्रा भी निकाले गए।
सौ से अधिक महिलाओं ने सामायिक में लाभ लिया। सामायिक, शिक्षा मंत्री श्रीमती मीना पारख के वर्षीतप के अनुमोदनार्थ करवाई गई। जमना बाफ़ना द्वारा नाटिका के सभी पात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अमिता मुरड़िया, सहमंत्री राखी डांगी, शशि मारु, अंजना कोचट्टा, नीता जैन, अनीता मुरडिया, सुरभी भंडारी आदि कई आराधक उपस्थित रहे।
सौ से अधिक महिलाओं ने सामायिक में लाभ लिया। सामायिक, शिक्षा मंत्री श्रीमती मीना पारख के वर्षीतप के अनुमोदनार्थ करवाई गई। जमना बाफ़ना द्वारा नाटिका के सभी पात्रों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मंत्री अमिता मुरड़िया, सहमंत्री राखी डांगी, शशि मारु, अंजना कोचट्टा, नीता जैन, अनीता मुरडिया, सुरभी भंडारी आदि कई आराधक उपस्थित रहे।