More
    Homeप्रदेशनवांकुर संस्था ने गर्मी में पक्षियों के लिए लगाएं सकोरे, जल संगोष्ठी...

    नवांकुर संस्था ने गर्मी में पक्षियों के लिए लगाएं सकोरे, जल संगोष्ठी का आयोजन कर किया शीतल प्याऊ का शुभारंभ

    महावीर अग्रवाल
      मंदसौर , नाटाराम  २२ मार्च ; अभी तक ;  मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति द्वारा आदर्श ग्राम नाटाराम में जल संगोष्ठी का आयोजन कर राहगिरो के लिए शीतल ठंडा पानी के लिए प्याऊ एवं पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए।
     जल‌ संगोष्ठी में विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद सीतामऊ नारायणसिंह निनामा ने संबोधित करते हुए कहा कि जल के अपव्यय को रोकना ही जल की बचत है। व्यर्थ जल नहीं बहने देना है। गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए नवांकुर संस्था द्वारा सकोरे लगाये गये है वह प्रशंसा का कार्य है।परामर्शदाता हेमंत गौड ने बताया कि जल संरक्षण के लिए सभी की जागरूकता आवश्यकता है । मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के सामाजिक कार्यकर्ता एवं एसडीएम स्टेनो‌ रायसिंह बघेल ने कहा कि गर्मी के मौसम में पक्षियो के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना ही बड़ा पुण्य का काम है । परामर्शदाता हरिओम गंधर्व ने बताया कि नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति आदर्श ग्राम को लेकर निरंतर प्रयासरत है ।आज ग्वाल बाल समिति एवं नवांकुर संस्था द्वारा  विश्व जल दिवस पर ठंण्डे पानी की प्याऊ एवं पक्षियों के लिए सकोरे लगाए गए हैं । जो एक प्रशंसनिय कार्य है।जिसमें ग्वाल- बाल समिति एवं नवांकुर संस्था का विशेष सहयोग रहा है। इस अवसर पर ग्वाल-बाल समिति के कार्यकर्ता विदेश पाटीदार, नंदकिशोर माली ,जीतू गुर्जर ,विरमलाल धनगर, दिलवर गुर्जर, सुरेश पेंटर, किशोर पाटीदार ,अनवर मंसूरी ,हमिद खान,शफी मोहम्मद ,सचिव प्रेमसिंह राठौड़ ,सहायक सचिव हरिओम गंधर्व ,इसराइल मंसूरी ,शंभूलाल चंद्रवंशी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    Must Read

    spot_imgspot_img