महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 17 फरवरी ;अभी तक ; पीएम एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्रबंध विभाग द्वारा “अध्याय एग्जीबिशन” का आयोजन किया गया।
इस एग्जीबिशन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री यशपालसिंह जी सिसोदिया – प्रदेश प्रवक्ता – भाजपा एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश जी चंदवानी ने विद्यार्थियों के नवाचार एवं प्रबंध स्किल की बहुत सराहना करते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल और सभी उत्कृष्ट भागीदारी करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट दिये। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जे.एस. दुबे ने कहा हमने इस एग्जिबिशन को सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए खुला रखा था, इस एग्जिबिशन द्वारा न केवल छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने का अवसर प्रदान करा, बल्कि उन्हें अपने विचारों और विचारशीलता को प्रस्तुत करने का भी मंच दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अशोक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो सीखने का प्रयास करता है, वह बिना ज्ञान के कभी नहीं लौटता। आप अपनी महाविद्यालयीन शिक्षा एवं नवाचार के साथ नए उद्यमिता की ओर आगे बढ़े।
प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रजत जैन ने बताया विभाग द्वारा आयोजित “अध्याय एग्जिबिशन” में विभिन्न प्रकार के मॉडल, पोस्टर और फायरलेस कुकिंग कंपीटीशन का आयोजन विद्यार्थियों द्वारा विविध परियोजनाओं, कला, विज्ञान, और तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें छात्रों को सकारात्मक ऊर्जा और शैक्षणिक कौशल को प्रदर्शित करने का शानदार अवसर मिला। कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में राम मंदिर, श्री पशुपतिनाथजी की मूर्ति, रोबोटिक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्यावरण संरक्षण, और डिजिटल इनोवेशन के साथ फायरलेस कुकिंग प्रदर्शनी में फ्रूट कस्टर्ड, ड्राई फ्रूट रसमलाई, कॉफी, पान के लड्डू, बिस्कुट केक जैसी स्वादिष्ट व्यंजन शामिल थे।
शिक्षिका शालू नलवाया ने कार्यक्रम का सुचारु प्रबंध करते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में 210 विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकतापूर्वक भागीदारी की। इस अवसर पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने हेतु महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित हुए। प्रबंध शिक्षिका साक्षी विजयवर्गीय ने उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकगण एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए आभार माना।