आशुतोष पुरोहित
खरगोन २० मार्च ;अभी तक ; मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों के रिक्त पदो ंके लिये निकट भविष्य में होने वाले उप चुनाव नवीन प्रणाली पेपरलेस बूथ के माध्यम से होना प्रस्तावित है। इस नवीन प्रणाली की समस्त जानकारी से मतदाताओं, अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को परिचित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं।
नवीन प्रणाली पेपरलेस बूथ की प्रक्रिया एवं नवाचार का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या को जिला स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत भगवानपुरा के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पवन शाह को ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं पीसीओ श्री कमल यादव को ब्लॉक स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत भीकनगावं के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती पूजा मालाकार को ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी एवं पीसीओ श्री दादूराम यादव को ब्लॉक स्तरीय सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस नवीन प्रणाली के प्रचार-प्रसार के लिए श्री राजेश कानूनगो एवं श्री अमित शर्मा को मास्टर ट्रेनर नियुक्त किया गया है।