महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ फरवरी ;अभी तक ; हाटकेश्वर महादेव मंदिर पर नागर ब्राह्मण समाज मंदसौर क्षेत्र एवं श्री हाटकेश्वर नागर ब्राह्मण समाज धर्मशाला एवं छात्रावास लोक न्यास मंदसौर के प्रबंध कारिणी समिति के त्रैवार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी पंडित गोपालकृष्ण शर्मा एवं सहयोगी श्री बलवंत मोरे द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव के पदों के निर्वाचन सम्पन्न करवाये गये जिसमें अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के पदों पर एक से अधिक प्रत्याशी होने से मतदान हुआ। वहीं उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव के पदों पर सर्वानुमति से निर्वाचन सम्पन्न हुए।
जिसमें अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार श्री बाबूलाल नागर नैनोरा एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री जमनाप्रसाद नागर शक्करखेड़ी, सचिव पद हेतु सतीश नागर एवं राजेन्द्र नागर अलावदाखेड़ी, कोषाध्यक्ष पद हेतु श्री धीरेन्द्र नागर मंदसौर एवं जयेश नागर मंदसौर, उपाध्यक्ष पद हेतु ओमप्रकाश नागर खड़ावदा एवं जयेश नागर मंदसौर, उपाध्यक्ष पद हेतु ओमप्रकाश नागर खड़ावदा एवं डॉ. राजेन्द्र नागर मंदसौर एवं संयुक्त सचिव पद के लिये युवा सक्रिय समाजसेवी डॉ.राजेन्द्र नागर झिरकन द्वारा उम्मीदवारों के रूप में नाम निर्देशन पत्र जमा करवाये गये। जिसमें डॉ. राजेन्द्र नागर द्वारा नाम वापस लेने एवं डॉ. संजय नागर के एकमात्र उम्मीदवार होने से उपाध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव के पदों पर निर्विरोध एवं अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पदों के लिये मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष पद हेतु बाबूलाल नागर व जमना प्रसाद नागर उम्मीदवार थे। सचिव पद हेतु सतीश नागर व राजेन्द्र नागर, कोषाध्यक्ष पद हेतु धीरेन्द्र नागर व जयेश नागर को उम्मीदवार थे। मतदान व मतगणना पश्चात् निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा द्वारा अध्यक्ष पद पर बाबूलाल नागर, सचिव पद पर सतीश नागर एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री धीरेन्द्र नागर को विजयी घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश नागर एवं सचिव पद पर डॉ. संजय नागर एवं संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध ओमप्रकाश नागर एवं डॉ. संजय नागर के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाकर निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा द्वारा सभी को विजयी होने पर प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी को मिलकर कार्य कर समाज को प्रगति करने हेतु मिलजूलकर कार्य करने का सुझाव दिया। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने पर श्री शर्मा का स्वागत के साथ ही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का एवं नवनिर्वाचित शामगढ़ इकाई के अध्यक्ष सुरेश नागर, वर्तमान अध्यक्ष रमेशचन्द्र नागर दलौदा ट्रस्टीगण उपस्थित सदस्यों भागीरथ नागर, कमलकुमार मेहता, डॉ. राजेन्द्र नागर, गोविन्दप्रसाद नागर, आशीष व्यास, बालाराम नागर उदपुरा, जगदीश नागर, म.प्र. नागर महिला परिषद की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मुक्ति प्रवीण मेहता शामगढ़ इकाई के नये निर्वाचित अध्यक्ष सुरेश नागर, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती कलाबेन नागर, प्रवीण नागर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेश नागर दलौदा, महेश नागर नाटाराम, विवेक नागर, योगेन्द्र नागर, दिनेश नागर द्वारा स्वागत कर बधाई दी। श्री रमेश नागर द्वारा निर्वाचन अधिकारी एवं समस्त न्यासीगण एवं समाजबन्धुओं द्वारा दिये गये सहयोग हेतु आभार व्यक्त करते हुए समाजजनों से सहयोग करने का सभी से आग्रह किया गया। ये जानकारी सतीश नागर द्वारा दी गई।