महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ फरवरी ;अभी तक ; जिले के 50 गाँवों में फसलता के नए आयाम स्थापित कर रही एफडीपी वाडी परियोजना का उच्चस्तरीय विजिट नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल के महाप्रबंधक कमर जावेद द्वारा किया गया। इस अवसर पर बाएफ लाइवलीहुड्स के राज्य प्रमुख पवन पाटीदार भी उनके साथ उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक योगेश सैनी, एलडीएम संजय कुमार मोदी एवं बाएफ के क्षेत्रीय प्रभारी एवं प्रोजेक्ट लीडर जे.एल. पाटीदार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी व परियोजना से जुड़े किसान प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
परियोजना क्षेत्र का व्यापक विजिट- महाप्रबंधक कमर जावेद ने ग्राम आगर एवं एरी का दौरा कर एफडीपी वाडी परियोजना के अंतर्गत विकसित संतरे की उन्नत वाडियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना के प्रभाव, उसकी चुनौतियों एवं भविष्य की संभावनाओं पर वाडी प्रतिभागियों के साथ गहन चर्चा की।
किसानों की सफलता पर प्रशंसा, तकनीकी विकास को मिली सराहना- बैठक के दौरान वाडी प्रतिभागियों ने साझा किया कि इस परियोजना के अंतर्गत 1200 से अधिक परिवारों को तकनीकी रूप से संतरे की उन्नत वाडियों से जोड़ा गया है। किसानों ने एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाइवलीहुड्स की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हर घर वाडी मॉडल को एरी गांव में सफलतापूर्वक लागू किया गया है, जिससे स्थानीय किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
नाबार्ड से दीर्घकालिक सहयोग की अपील- चूंकि एफडीपी वाडी परियोजना अगले माह समाप्त हो रही है, प्रतिभागियों ने परियोजना को संगठनात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाने की इच्छा जताई। उन्होंने नाबार्ड अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे आगामी योजनाओं में किसानों को जोड़कर वाडियों से उत्पादित संतरे की ग्रेडिंग, पैकेजिंग और बाजार उपलब्धता (सिंगल विंडो मार्केटिंग) के लिए आवश्यक तकनीकी सहयोग करें।
अधिकारियों का आश्वासन और भविष्य की रणनीति- महाप्रबंधक कमर जावेद ने परियोजना की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह मॉडल ग्रामीण आर्थिक सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि नाबार्ड किसानों की तकनीकी व विपणन संबंधी आवश्यकताओं के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।
विजिट में उपस्थित प्रमुख अधिकारी एवं किसान- इस महत्वपूर्ण अवसर पर परियोजना टीम के प्रोजेक्ट लीडर जे.एल. पाटीदार, टीम सदस्य सुरेश मेवाड़ा, रविंद्र पाटीदार, मयंक यादव, विजय धाकड़, देवेंद्र चौहान एवं वाडी प्रतिभागी लक्ष्मीनारायण, दिलीप, निहालचंद, ओमप्रकाश, मुकेश सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।