आशुतोष पुरोहित
खरगोन 14 फरवरी ;अभी तक ; कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में जिला नारकोटिक समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर सभागृह में आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, डीएफओ श्री रमेश राठौर के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक मीना ने कृषि में खेतों की फसलों के बीच उगाए जा रहे गांजे के पौधों एवं तस्करी रोकने हेतु कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग को सहयोग हेतु निर्देशित किया गया। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले के विद्यालय एवं महाविद्यालय में विभाग के माध्यम से विभिन्न समूहो द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।