महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ जून ;अभी तक ; मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मंदसौर द्वारा जिला सचिव भरतलाल पोपंडीया का नियम विरूद्ध किये गये स्थानांतरण के विरोध में 16 जून से स्थानांतरण निरस्त करने तक कलेक्टर कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण अनशन किया जाएगा।
इस बाबत मध्यप्रदेश शिक्षक संघ मंदसौर के जिलाध्यक्ष विक्रम शर्मा एवं जिला सचिव भरतलाल पोपंडिया ने 13 जून को जिला कलेक्टर को पत्र देकर अनशन पर बैठने की पूर्व सूचना भी दी है। जिसमें कहा कि दिनांक 7 जून 2025 को नियम विरुद्ध मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर के जिला सचिव श्री भरतलाल पोपंडीया का स्थानांतरण संस्था हाई स्कूल एरिया जिला मंदसौर से कन्या मा. वि. पलासिया जिला नीमच में किया गया है, जो कि सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के विपरीत किया गया है, जिसको निरस्त करवाने हेतु दिनांक 11 जून 2025 को ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापन पर आज तक कोई कार्यवाही हुई हो इस संबंध में संगठन को अवगत नहीं करवाया गया है। इसलिए न्याय की प्रत्याशा में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हिम्मतसिंह जैन, प्रांतीय मीडिया सह प्रभारी रामचंद्र मालवीय, जिला संगठन मंत्री श्री मोतीलाल फरक्या, जिला अध्यक्ष श्री विक्रम शर्मा दिनांक 16 जून 2025 से आपके कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण अनशन पर बैठेंगे। आदेश निरस्त होने तक प्रतिदिन 10 से 20 कार्यकर्ता प्रतिदिन धरने बैठेंगे। यह अनशन आत्महत्या के लिए नहीं होकर आदेश निरस्त होने तक जारी रहेगा।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला मंदसौर ने सभी शिक्षक साथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में नियम विरूद्ध किये गये स्थानांतरण के विरोध में अनशन पर उपस्थित होवे।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला मंदसौर ने सभी शिक्षक साथियों, अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में नियम विरूद्ध किये गये स्थानांतरण के विरोध में अनशन पर उपस्थित होवे।